Tesla को पछाड़ने के लिए Hyundai ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार Ioniq 6, जानें इसकी खासियत से माइलेज तक क्या है खास

मशहूर कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai Motor co.) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार सेडान loniq 6 को लांच (Hyundai first electric sedan car Ioniq 6 Launch) कर सभी दूसरी कार निर्माता कंपनियों को जबरदस्त टक्कर देने की तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक इस लॉन्च के साथ ही निर्माता इलेक्ट्रिक वाहन (New Electric Car) सेगमेंट की दुनिया में अपनी पकड़ अपनी पहली कार के साथ ही मजबूत बनाने में जुट गया है। हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Hyundai First Electric Car) के साथ ही यह सुर्खियां तेज हो गई है कि हुंडई मोटर्स इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में टेस्ला जैसी कंपनियों को जबरदस्त टक्कर देने के लिए अब तैयार हो गई है। बता दे हुंडई ने कुछ दिन पहले ही अपनी इस कार का एक टीजर जारी किया था, जिसमें loniq 6 को इलेक्ट्रीफाइड लाइनर का टाइटल दिया गया था।

Hyundai first electric sedan car Ioniq 6

2030 तक 30 इलेक्टि्क कारेे लॉन्च करेगा हुडाई

इलेक्ट्रिक कार सेडान loniq 6 को हुंडई के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक प्लान के तहत मार्केट में उतारा गया है। बता दे यह कार उन 30 इलेक्ट्रिक मॉडल में से एक है, जिसे हुंडई मोटर्स ग्रुप 2030 तक मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ग्रुप में हुंडई मोटर्स और उसकी सहयोगी कंपनी की फ्रॉक और प्रीमियम ब्रांड जेनेसिस भी शामिल है। बता दे इस पूरे प्लान में हुंडई वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Hyundai first electric sedan car Ioniq 6

टेस्ला को टक्कर देने के लिए हुंडई ने उतारी loniq 6

हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार सीधे तौर पर टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को जबरदस्त टक्कर देने वाली है। इस मामले में उद्योग ट्रैकर एसएनई द्वारा साझा की गई रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक चीन को छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो मार्केट हुंडई और Kia car का है। ऐसे में इन दोनों कंपनियों के साथ के साथ लांच हुई यह नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कितनी धूम मचाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बता दे इन दोनों कंपनियों ने मिलकर इस साल जनवरी से मई के दौरान वैश्विक स्तर पर 13.5% की साझेदारी का कारोबार किया है।

इलेक्ट्रिक कार सेडान loniq 6 की बैटरी रेंज क्या है?

हुंडई द्वारा लांच की गई इलेक्ट्रिक कार सेडान loniq 6 को दो बैटरी बैकअप विकल्प के साथ तैयार किया गया ,है जिसमें पहला 53 किलोवाट प्रति घंटे (kwh) वाला बैटरी पैक है, तो वहीं दूसरा 77.6 किलोवाट प्रति घंटे (kWh) ता है।

Hyundai first electric sedan car Ioniq 6

इलेक्ट्रिक कार सेडान loniq 6 का भारत में मार्केट

हुंडई ने भारत में हाल ही में loniq 5 को लांच किया था। इसे 2WD मॉडल और AWD वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया था। 2WD मॉडल एक्सेल माउंटेन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जोकि 217HP की पावर और 350Nm की जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा वेरिएंट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ सेट किया गया है। इन दोनों मोटर में एक एक्सेल है, जो 305Hp की पावर है और 60Nm की टॉप जनरेट करता है।

Kavita Tiwari