हुंडई-किआ ने इन मॉडल के कारों को बिक्री के बाद बुलाया वापस, आग लगने का है खतरा, आपके पास है तो जल्दी पहुंचे

Hyundai-Kia Recall Car: हुंडई और किआ कार कंपनी की ओर से बड़ी जानकारी साझा की गई है। इस दौरान कंपनी ने खतरे का एक अलर्ट जारी करते हुए अपने मार्केट में सेल हो चुकी 91,000 से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिकॉल की गई गाड़ियों में लगभग 52,000 हुंडई और लगभग 40,000 किआ के मॉडल्स शामिल है। कंपनी ने इन कारों में आग का खतरा जताते हुए इन्हें रिकॉल किया है।

हुंडई और किआ कंपनी ने किन कार मॉडल्स को किया रिकॉल (Hyundai-Kia Recall Car)?

जानकारी के मुताबिक हुंडई और किआ कंपनी की ओर से जिन मॉडल को रिकॉल किया गया है। उनमें हुंडई 2023-2024 पैलिसेड के साथ साथ 2023 टक्सन, 2023-2024 सेल्टोस, एलांट्रा, 2023 किआ सोल, कोना इलेक्ट्रिक, सेनाटा और स्पोर्टेज व्हीकल भी शामिल हैं। बता दे कि हुंडई कंपनी की ओर से कार ओनर को इन सभी कारों को फिलहाल इन गाड़ियों को घर से बाहर पार्क करने की सलाह दी गई है। साथ ही कंपनी ने इन्हें इसके स्ट्रक्चर यूनिट को रिपेयर कराने की बात की है।

इसके साथ ही इन कारों को लेकर कोरियाई ऑटोमेकर एक्सपर्ट ने आइडल स्टॉप एंड गो ऑयल पंप असेंबली के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर के साथ एक नई परेशानी की भी उम्मीद जताई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि इन कारों के डैमेज इलेक्ट्रिकल कम्पोनेंट ओवरहीट भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सितंबर के आखिर तक ओनर को इनके बारें में बताया जाएगा और डीलर जरूरत के हिसाब से ऑयल पंप कंट्रोलर का चेक करने के बाद इन कारों से इन्हें बदल देंगे।एक्पर्स का कहना है कि हुंडई की इन कारों में आग के खतरे के अलावा गर्मी से शॉर्ट सर्किट होने का भी खतरा भी आंशका है, जिसके चलते कार के दूसरे कंट्रोलर को भी नुकसान हो सकता है।

किआ की ओर से साझा की गई जानकारी

इसके साथ ही किआ इंडयिा की ओर से भी अपनी 40,000 कारों को लेकर खतरा जताया गया है। कंपनी का कहना है कि उसके पास अब तक इस कार से जुड़े थर्मल घटनाओं की 6 मामले रिपोर्ट किये जा चुके हैं, लेकिन किसी भी मामले में अब तक किसी को चोट लगने या किसी बड़ी दुर्घटना का मामला सामने नहीं आया है। वहीं हुंडई कंपनी के पास इस तकह के 4 मामले दर्ज किये गए है। मालूम हो कि इन व्हीकल की इस परेशानी के बारे में पहले ही मैन्युफैक्चर्स ने राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन को सूचित कर दिया है, कि उन्होंने मार्च में प्रोडक्शन से एक सस्पेक्ट हिस्से को हटा दिया है।

ये भी पढ़ें- छोटी इलेक्ट्रिक कार MG Comet ने लॉंच किया इसका Gamer Edition, लुक बना देगा दीवाना

वहीं अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हुंडई कंपनी ने डीलर्स को सलाह दी कि वे रिकॉल फिक्स सभी ग्राहकों को किराये की गाड़ियां उपलब्ध करानें और उनकी कारों की जल्द से जल्द जांच करने की जरूरत है। ऐसे में अगर कार ओनर को किसी तरह के जलने या पिघलने की गंध आती है, तो उन्हें गाड़ी को उसी वक्त छोड़ देना चाहिये। साथ ही तुरंत पास के किसी हुंडई डीलर के पास जाकर उसे तुरंत जांच भी करवानी चाहिये।

Kavita Tiwari