आ गई 6 लाख में 6 एयरबैग वाली ये कार, बिगाड़ देगी टाटा से लेकर मारुती का बाजार

Hyundai Exter Price, Mileage and Feature: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों SUV कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक कारें इस सेगमेंट में लॉन्च कर रही है। वहीं अब इस सेगमेंट में हुंडई कंपनी ने अपनी एसयूवी Hyundai Exter को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी शुरु कर दी है। बता दे हुंडई की यह Exter कार 10 जुलाई को लांच होने वाली है। मार्केट में लांच होने से पहले ही इस कार को लेकर लोगों के भी जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है। कार एक्सपर्ट्स की मानें तो यह कार टाटा कंपनी की टॉप सेलिंग टाटा पंच का बाजार बिगाड़ सकती है। ऐसे में आइए हम आपको हुंडई एक्स्ट्रा कार की कीमत से लेकर इसकी खासियत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Hyundai Exter का इंजन कैसा है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai Exter कार में आपको 1.2-लीटर VTVT NA पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। बता दे इस कार का ये इंजन 82bhp की पावर और 115 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इसके साथ ही बता दे कि Hyundai Exter कार में आपकों 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ कनेक्टेड हो सकती है। हालांकि बता दे कि कंपनी की ओर से Hyundai Exter कार को लेकर कोई डिटेल साझा नहीं की गई है।

Hyundai Exter

Hyundai Exter कार के फीचर्स

बता दे कि हुंडई कंपनी की इस अपकमिंग कार में आपकों स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे जबरदस्त और अपडेट फीचर भी मिलने वाले है। खास बात ये है Hyundai Exter कार इस कंपनी की पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV कार होगी, जिसके हर वेरिएंट में आपकों 6 एयरबैग ऑफर जाएंगे। बता दे इस कार के सेफ्टी फीचर भी कमाल के हैं। कार में स्टैबलिटी मैनेजमेंट, ESC और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर्स भी मिल सकते हैं।

Hyundai Exter कार की बुकिंग और कीमत

बता दे अगर आप Hyundai Exter कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बतां दें कि इस अपकमिंग कार की बुकिंग पहले से ही शुरू चुकी है। ऐसे इस कार को कंपनी की ऑफिशियल साइट से आप आज ही अपने लिए बुक कर सकते हैं। बता दे कि इस कार को बुक करने के लिए 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। बता दे कंपनी Hyundai Exter के बेस वेरिएंट और बाकी वेरिएंट्स की कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।