Hydrogen Scooter : बदलते समय के साथ आज टेक्नोलॉजी भी लगातार डेवलप हो रही है। इस कड़ी में टेक्नोलॉजी में आ रहे नए नए बदलाव के चलते पेट्रोल (Petrol) के बाद आई सीएनजी (CNG) और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) के ऑप्शन ने ऑटो इंडस्ट्री में काफी धमाल मचा दिया है। वही अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाद जल्द ही हाइड्रोजन फ्यूल (Hydrogen Fuel) ऑप्शन आने वाले हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से लोगों को निजात मिलेगी। गौरतलब है कि दुनियाभर के तमाम हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (Petrol-Diesel Price Today) की परेशानी को काम करने के लिए ही कंपनियां बदलते दौर के साथ अपनी टेक्नोलॉजी में भी बदलाव कर रही हैं। हाइड्रोजन फ्यूल की सबसे खास बात यह है कि इससे प्रदूषण के स्तर में भी काफी गिरावट आएगी।
कब लॉन्च होंगे हाइड्रोजन फ्यूल स्कूटर
ऑटो इंडस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जल्द ही पेट्रोल और इलेक्ट्रिक के अलावा हाइड्रोजन फ्यूल की गाड़ियां दौड़ती नजर आएंगी। माना जा रहा है कि टीवीएस कंपनी जल्द ही हाइड्रोजन फ्यूल स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। इस कड़ी में आज आपको टीवीएस Icube स्कूटर के बारे में बताते हैं। जल्दी टीवीएस कंपनी अपने इस हाइड्रोजन फ्यूल ऑप्शन स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
क्या है TVS Hydrogen Scooter के फीचर्स और खासियत
भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस के हाल ही में कुछ नए डिजाइन के ऑनलाइन पेटेंट सामने आए थे, जिन्हें देखने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि कंपनी जल्द ही हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाले स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीवीएस कंपनी इस स्कूटर कंपनी को लेकर तेजी से काम कर रही है। इसके डिजाइन में नजर आ रहा है कि एक फ्यूल नोजल सामने से एप्रिन पर है और वही एक पाइप दो कनस्तरों को इसके साथ जोड़ा गया है। वही बात इसके हाइड्रोजन टंकी करें तो बता दें कि हाइड्रोजन टैंक सीट के नीचे लगाए गए हैं।
इस पेटेंट डिजाइन के मुताबिक स्कूटर के फ्लोर बोर्ड के नीचे बैटरी पैक भी दिया गया है। साथ ही बात अगर इसके साइज और शेप की करें तो बता दें इसे लेकर अब तक कुछ भी सटीक तौर पर नहीं कहा जा सकता। इसके अलावा इस स्कूटर की मोटर में एक हब-माउंटेड 4.4 kW मोटर को फिट करने की संभावना ज्यादा जताई जा रही हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024