क्या आप जानते है कितने पढ़ें-लिखें हैं Hrithik Roshan? हकलाहट दूर कर ऐसे किया पिता का सपना पूरा

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 48 साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी उनके लुक, फैशन, स्टाइल और डांस का ग्रेस बरकरार है। ऋतिक रोशन का पूरा नाम ((Hrithik Roshan Full Name) ऋतिक राकेश नागरथ है। ऋतिक का जन्म 10 जनवरी 1974 को 90 के दशक के सुपरस्टार राकेश रोशन (Rakesh Roshan) के यहां हुआ था। ऋतिक के पिता राकेश रोशन अभिनेता होने के साथ-साथ एक फिल्म निर्देशक भी हैं। ऋतिक की मां पिंकी रोशन निर्माता-निर्देशक जय ओम प्रकाश की बेटी है। ऋतिक (Hrithik RoshanFirat Movie) ने साल 2000 में कहो ना प्यार है से बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू किया था और उनके अभिनय का सफर फिलहाल जारी है।

ऋतिक से जुड़ी खास बातें

ऋतिक रोशन को अभिनय भले ही विरासत में मिली हो, लेकिन बॉलीवुड की दुनिया में अपना सिक्का जमाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। ऋतिक रोशन के अभिनय के सफर को तो हर किसी ने देखा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की एजुकेशन (Hrithik Roshan Education) क्वालीफिकेशन यानी ऋतिक रोशन कितने पढ़े लिखे हैं?

whatsapp channel

google news

 

खुद को अलग मानते हैं ऋतिक

ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के लिए कड़ी मेहनत की। एक के बाद एक उन्होंने हर फिल्म में अपने अलग किरदार से लोगों को अपना मुरीद बनाया। बात अभिनय की हो या उनके डांस की, लुक की हो या उनके स्टाइल की… उनकी हर अदा पर उनके फैंस फिदा है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋतिक अपने आप को दूसरों से अलग समझते हैं, क्योंकि वह बढ़े हुए अंगूठे के साथ पैदा हुए थे। दरअसल ऋतिक के हाथ में 5 नहीं, बल्कि 6 उंगलिया है, जिन्हें वह अपना लकी चार्म कहते हैं।

ग्रेजुएट हैं ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन की शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो बता दें बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने ग्रेजुएशन की है। रितिक ने अपनी स्कूली पढ़ाई बॉन्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई से की है। इसके बाद मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

हकलाहट में गुजरा बचपन

ऋतिक रोशन की लाइफ जर्नी में स्पीच थेरेपी का बड़ा खास योगदान रहा है। दरअसल ऋतिक ने हर किसी बच्चे की तरह अपना बचपन हकला कर गुजारा है। ऋतिक बचपन में हकला कर बोलते थे, लेकिन जब वह 6 साल के हुए तब तक उनके बोलने में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ, फिर उन्हें रोजाना स्पीच थेरेपी के लिए जाना पड़ा जिसके बाद उन्होंने ठीक से बोलना सीखा।

ऋतिक रोशन स्कूल के दिनों में जब क्लास में हकलाते थे तो उनके दोस्त उनका मजाक उड़ाते थे। ऋतिक रोशन ने एक बार खुद अपने एक इंटरव्यू में इन सभी बातों का खुलासा किया था कि- जब उनके स्कूल में मौखिक परीक्षा होती, तो वह बीमार होने का बहाना करते और परीक्षा में नहीं जाते।

पिता राकेश रोशन के सपने

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन चाहते थे कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें। इसके बाद बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखें। हालांकि ऋतिक बहुत छोटी सी उम्र से अभिनेता बनने का फैसला कर चुके थे।

Share on