जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई (CPI) नेता कन्हैया कुमार ने कांग्रेस (Congress) पार्टी की सदस्यता ले ली। मंगलवार के दिन कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार से सवाल पुछनेवालो की बौछार लग गई। कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार की संपत्ति का ब्यौरा जानने में भी दिलचस्पी दिखाई।
18 करोड़ के मालिक हैं कन्हैया कुमार?
यह पहली बार नहीं है जब कन्हैया कुमार की संपत्ति को लेकर तरह तरह के सवाल उठे हो। इससे पहले भी साल 2019 के लोक सभा चुनाव में कन्हैया कुमार की संपत्ति को लेकर काफी विवाद हुआ था। तब उनके विरोधियों ने दावा किया गया था कि कन्हैया कुमार के पास कोई आय का स्रोत ना होने के बावजूद भी इसके उनकी संपत्ति 18 करोड़ रुपये है। हालांकि तथ्यात्मक तौर पर ये दावा गलत साबित हुआ था।
साल 2019 में कन्हैया कुमार ने बिहार के बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ा था, उन्होंने अपने हलफनामे में खुद को बेरोजगार बताया था। ADR की रिपोर्ट के मुताबिक कन्हैया कुमार के पास कैश इन हैंड 24 हजार रुपये थे। कन्हैया के बैंक अकाउंट में सेविंग और इनवेस्टमेंट की रकम 3,57,848 रुपये थी, साल 2017-18 में कन्हैया की कुल आय 6,30,360 रुपये थी जो 2018-19 में ये घटकर 2,28,290 रुपये रह गई।
कैसे चलता है कन्हैया कुमार का खर्चा
एक रिपोर्ट के मुताबिक कन्हैया कुमार ने अपने हलफनामे में खुद को बेरोजगार बताया था, उन्होने यह भी कहा था कि वे कुछ फ्रीलांस राइटिंग का काम करते हैं। इसके अलावा वो कुछ यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चर भी देते हैं। कन्हैया कुमार के पास न घर है न गाड़ी। बेगूसराय स्थित गांव बीहट में उनकी थोड़ी सी पैतृक जायदाद है, जो उन्हें विरासत में मिली है। कन्हैया कुमार का कहना कि उनको मिलने वाली आय का सबसे बड़ा स्रोत उनके द्वारा लिखी गई किताब ‘बिहार टू तिहाड़’ से मिलने वाली रॉयल्टी है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024