Yellow Teeth: नमक में इस चीज को मिलाकर कीजिए ब्रश, पीले दांत हो दूध की तरह हो जाएंगे सफेद

How To White Yellow Teeth: पीले दांत सेहत और पर्सनालिटी के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं. जब दांत पीले हो जाते हैं तो किसी के सामने हंसने या मुस्कुराने पर व्यक्ति को शर्मिंदा होना पड़ता है. दांत पीले होने पर मुंह से बदबू आने लगती है. कैविटी सड़न होने की वजह से दांत टूटने लगते हैं. हालांकि कुछ घरेलू टिप्स को अपनाकर पीले दांत से छुटकारा पाया जा सकता है. आज हम आपको बताएंगे कैसे आप पीले दांत से छुटकारा पा सकते हैं.

पीले दांत को साफ करने के घरेलू उपाय (How To White Yellow Teeth)

नमक और सरसों का तेल

दांत के पीलापन को हटाने के लिए नमक और सरसों तेल का मिश्रण बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है. सरसों के तेल में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को दूर करते हैं और ओमेगा 3 फैटी एसिड मसूड़े को मजबूत बनाता है. एक चम्मच नमक में कुछ बूंद सरसों का तेल डालकर मिक्स कर ले और इस मिश्रण से दांतों को साफ करें. ब्रश में इस मिश्रण को लेकर दांतों पर मलने से दांत साफ हो जाते हैं.

बेकिंग सोडा आएगा आपके काम: How To White Yellow Teeth

दातो को साफ करने में और सफेद बनाने में बेकिंग सोडा बहुत फायदेमंद होता है. एक चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाएं और इस पेस्ट से दांत को साफ करें. इससे दांत सफेद हो जाएंगे और आप सामान्य टूथपेस्ट में भी बेकिंग सोडा मिल सकते हैं.

केले के छिलके

पीले दांत को सफेद बनाने में केले के छिलके काफी फायदेमंद होते हैं. केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को दांत पर मले और कुछ देर तक इसे दांतों पर रगड़ कर फिर मुंह धो ले. ऐसा करने से आपके पीले दांत सफेद नजर आने लगेंगे.

whatsapp channel

google news

 

केले के अलावा संतरे और नींबू के छिलके भी दांत को सफेद बनाने में काफी फायदेमंद होते हैं. संतरे और नींबू के छिलकों को दांत पर मलने से दांत साफ हो जाते हैं और दांत का पीलापन गायब हो जाता है.

Share on