How To Reverse Upi Transaction: आजकल यूपीआई के जरिए पैसों का ट्रांजैक्शन काफी बढ़ गया है। इस वजह से कभी गलती से किसी और खाते में पैसे का ट्रांजैक्शन हो जाना आम बात है। परंतु अगर आपसे भी गलती से किसी अन्य के खाते में यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर हो गए तो घबराएं नहीं! इसे आप वापस पा सकते हैं। इन कुछ टिप्स के जरिए आपको पैसे वापस मिल सकते है। आइये बताते हैं कैसे आप गलत ट्रांजैक्शन के पैसे वापस(How To Reverse Upi Transaction) पा सकते हैं।
अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ तो आप तुरंत अपने बैंक के कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट या फिर यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर सेसंपर्क करें। उन्हें इस मामले में पूरी जानकारी दें- जैसे की लेनदेन का रेफरेंस नंबर, तिथि, समय आदि। इन जानकारी देने के मात्र से ही आपका ट्रांजैक्शन को वापस नहीं कर दिया जाएगा। कस्टमर सर्विस को पूरे मामले ही बताएं, साथ में है रिवर्स ट्रांजैक्शन के कारण को भी बताएं। जैसे की आप उन्हें बताएं कि गलत व्यक्ति के पास पैसे चले गए हैं, या उनका ऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन है।
ये भी पढ़ें- Goa Tour: वैलेंटाइन डे पर लें गोवा मे मज़ा, IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, खर्च करने होंगे महज इतने रुपये!
कस्टमर सर्विस स्टाफ आपके मूल्यांकन करने के लिए आपके दिए गए जानकारी का उपयोग करेंगे। रिवर्स का अनुरोध करते समय यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर द्वारा लगाए गए किसी भी समय प्रतिबंध के लिए आप सावधान रहें। यह प्रक्रिया एक समय के अंदर ही की जा सकती है। कुछ समय के बाद इसे सफलतापूर्वक नहीं भी किया जा सकता है।
खुद खाते मे आ जाएगें आपके पैसे(How To Reverse Upi Transaction)
आपके द्वारा दी गई जानकारी की सबमिट करने के बाद आपका बैंक या यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर आपके अनुरोध को जांच करेगा। यह जानकारी सही हो जाता है और स्वीकार कर लिया जाता है कि तो रिवर्स की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। यह एक ऑटोमेटिक प्रक्रिया है। आपके बैक या यूपीआई प्रोवाइडर इसके परिणामों की लिखित सूचना देंगे। सफलतापूर्वक रिफंड की गई राशि आपके खाते में वापस आ जाएगी। याद रखें इसमें कुछ समय भी लग सकता है।
इस बातों का रखें खयाल
बता दे की कुछ परिस्थितियों में यूपीआई लेनदेन को वापस नहीं किया जा सकता है। लेकिन रोकथाम हमेशा कार्रवाई से बेहतर होता है। डिजिटल पेमेंट में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए अपने लेनदेन पर नजर रखें और सावधानी भी बरतें। अपना यूपीआई पिन हमेशा सुरक्षित रखें, जिसे पैसे भेज रहे हैं उसे पूरी जानकारी दोबारा चेक कर लें।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024