सब चैनल के चर्चित शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाकर घर घर में अपनी पहचान बनाने वाले डॉक्टर हाथी ने जब इस दुनिया को अलविदा कहा था तो उनके फैन्स और चाहनेवालों को गहरा सदमा लगा था। लम्बे समय से शो से जुड़े रहे कवि कुमार आजाद ने अपने किरदार और जबरदस्त एक्टिंग से खूब लोकप्रियता बटोरी थी, लोग भी उन्हें खूब पसंद करते थे। लोगों के दिलों में अपने किरदार की छाप छोड़ने वाले डॉक्टर हाथी ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए खूब मेहनत की थी। तो चलिए आज हम आपको डॉक्टर हाथी के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताते है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा।
बिहार के इस शहर के रहने वाले

मूल रूप से बिहार के सासाराम से ताल्लुक रखने वाले कवि कुमार आजाद उर्फ डॉक्टर हाथी को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था। मगर उनके घरवालों को उनका ये सपना बिल्कुल भी पसंद नही था। जिसके बाद कवि कुमार ने अपने सपनों को सच करने के लिए एक अहम कदम उठाया और घर से भाग गए थे।

लगभग 200 किलों वजन होने के कारण डॉक्टर हाथी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद साल 2010 में उन्होंने सर्जरी के माध्यम से अपना 80 किलों वजन कम किया था। इस सर्जरी के बाद कवि कुमार के लिए उनकी जिंदगी काफी आसान हो गई थी।

तारक मेहता में डॉक्टर हाथी के किरदार से फेमस हुए कवि कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस शो के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने उन्हें देखते ही डॉक्टर हाथी के रोल के लिए फाइनल कर लिया था। स्ट्रगल के दौरान उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया था जिसके बाद जब वह इंटरव्यू देने केबिन में गए, तब उन्हें देखते ही इस किरदार के लिए सेलेक्ट कर लिया गया था।
गिटार के शौकीन

इसके अलावा आपको बता दें कि कवि कुमार आजाद को गिटार का बड़ा शौक था। हालांकि उन्हें गिटार बजाना नही आता था मगर वह अपने कार में हमेशा गिटार रखते थे और कभी-कभी अपने दोस्तों के साथ मरीन ड्राइव पर जाकर गिटार बजाकर गाने गाते थे।