Bricks Price in bihar : बिहार में अपना घर अपनी छत बनाने का सपना एक बार फिर महंगा (Building Materials Prices) हो गया है। दरअसल बिहार के कंस्ट्रक्शन बाजार में इन दिनों ईंट के दाम (Bricks Price ) लगातार आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों का अपना मकान बनाने का सपना अब और भी महंगा हो गया है। गौरतलब है कि बीते एक साल के अंदर बिहार के तमाम जिलों में ईंट के दाम डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं। ईट भट्टा संचालकों द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे ईंट के दामों ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
आसमान छू रहे ईंट के दाम ने बिगाड़ा बजट
वही ईंट के बढ़ते दाम को लेकर कई अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही है। इस कड़ी में यह भी कहा गया है कि विभाग का नियंत्रण नहीं रहने के कारण ही ईंट के दाम लगातार उछाल ले रहे हैं। ईंट के दाम की लागत को लेकर भट्टा संचालकों द्वारा कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ईंट के दाम की लागत बढ़ रही है और यही वजह है कि बाजार में इन दिनों ईंट के दाम में एक के बाद एक लगातार बढ़ोतरी की जा रही है।
मालूम हो कि आज से एक साल पहले तक 9000 रुपए में 1500 ईंट लोग खरीद लेते थे, लेकिन आज के समय में 15 से 16 हजार में 1500 ईंट मिल रही है, जिसकी वजह से लोगों को ईंट की खरीदारी करना खास तौर पर महंगा पड़ रहा है।
इन कारणों से बढ़ रहे ईंट के दाम
बाजार में लगातार ईंट के दाम में आ रहे उछाल को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि कोयले के दाम में काफी इजाफा हुआ है। 6 माह के अंदर कोयले के दाम में 3 गुना इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से ईट भट्टा संचालकों को ईंट तैयार करने में पहले की अपेक्षा ज्यादा राशि निवेश करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं मजदूरों ने भी बीते कुछ समय में अपनी मजदूरी बढ़ा दी है, जिसकी वजह से ईट भट्टा संचालकों द्वारा ईंट के निर्माण में आई बढ़ोतरी के बाद इसकी बिक्री के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है। साथ ही बता दे कि बरसात के दिनों में ईंट भट्ठा संचालक ईंट के दामों को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।
ईंट के साथ बढ़े सरिये और रेत के दाम
इसके साथ ही बीते डेढ़ साल के अंदर सिर्फ ईंट ही नहीं बल्कि सरिये के दाम में भी भारी उछाल देखने को मिला है। ऐसे में घर बनाने के लिए जरूरी सभी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के दाम तेजी से उछाल ले रहे हैं। इसमें रेत, सरिया के साथ-साथ मजदूरों की मजदूरी भी शामिल है। यही वजह है कि अब लोगों का अपना घर बनाने का सपना उनके बजट से बढ़ती महंगाई के चलते बाहर होता जा रहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024