अब लीजिये Honda हवाई जहाज मज़ा, जाने 11 सीटों वाले प्लेन की खूबियां और कीमत

होंडा मोटर्स (Honda Motor Co.) कंपनी अब नया जहाज बनाने जा रही है। यह जहाज एक बिजनेस जेट जैसा होगा जिसमें  11 लोगों  के लिए बैठने की जगह होगी। एक इस कांपेक्ट जेट की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका आधारित होंडा एयरक्राफ्ट कंपनी (Honda Aircraft Co.)  कंपनी के द्वारा किया जाएगा, जो कि होंडा मोटर्स का ही एक अंग है। कंपनी ने इस बिजनेस जेट की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही वह अमेरिका की एवियशन अथॉरिटी से फ्लाइट उड़ाने के भी सर्टिफिकेट हासिल कर लेगी।

HondaJet खूबियां और कीमत

Honda Motor Co जो यह नया जेट तैयार करने जा रही है वह HondaJet से बड़ा होगा। HondaJet की बात करे तो इसमें 8 लोगों को बैठने की जगह थी जबकि नई बिजनेस जेट में 11 लोग बैठ सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का यह नया कमर्शियल उत्पाद होगा जिससे हल्के जेट  की श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसे देखें तो यह होंडा जेट का अपग्रेडेड वर्जन भी होगा पर इसमें इंधन की 20 परसेंट तक बचत होगी। कंपनी के द्वारा बताया गया कि नया जेट प्लेन एक बार के ईंधन से उत्तरी अमेरिका की उड़ान पूरा कर लेगा ।

HondaJet कब होगा लॉंच

कंपनी ने इसे 2 साल पहले ही 2021 में इससे पर्दा हटाया था। उसी समय HondaJet भी लाया गया था। हालांकि इस नए बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी। जल्द ही कंपनी इसके खासियत और कीमत  के बारे में बताएगी। यह जेट लगभग 5 साल बाद कमर्शियल रूप से उपलब्ध हो पाएगा। कंपनी से 2028 तक मार्केट में उतार सकती है।

होंडा की अपकमिंग अपडेट वर्जन आने में अभी समय है, तब तक मार्केट में अन्य प्रतियोगी भी अपने जेट प्लेन ला सकते हैं। ऐसे   देखना होगा कि होंडा से किस यूएसपी  के साथ इसे लाती है। होंडा एयरक्राफ्ट कंपनी की शुरुआत 2006 में की गई थी। इसकी आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसका मकसद मार्केट में ज्यादा सेफ और इंधन की बचत करने वाला जेट प्लेन को बनाना है।