किफायती दाम मे दमदार फीचर्स के साथ होंडा ने लॉंच किया ये बाइक, साथ मे दे रहा 10 साल की वारंटी

होंडा भी हीरो से अलग होने के बाद भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तमाम तरह की बाइक लांच कर रही है। इसी कड़ी में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में OBD2- कंप्लेंट Honda Shine 125 लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹79800 से शुरू हो रही है। बता दें कि भारत सरकार ने दोपहिया वाहनों के लिए OBD2 के अनुरूप इंजन को अनिवार्य कर दिया है जिसके बाद वाहन निर्माता अपने वाहनों में ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक सिस्टम (OBD2) से अपडेट मॉडल बाजार में ला रहे हैं।

इसी कड़ी में होंडा ने हौंडा शाइन 125 को मार्केट मे लाया है। हौंडा शाइन 125 दो वेरिएंट में लाया गया है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए शानदार 10 साल की वारंटी वाला पैकेज भी लाई है। होंडा शाइन 125 पर 10 साल की वारंटी पैकेज 3 साल स्टैंडर्ड प्लस 7 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी का मौका दे रही है । यानी कि अगर ग्राहक चाहे तो संयुक्त रूप से इस बाइक पर 10 साल की वारंटी का फायदा उठा सकता हैं

वेरिएंट्स के साथ देखें कीमत

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 
Shine 125 ड्रम79,800 रुपये
Shine 125 डिस्क83,800 रुपये

Honda Shine 125 का इंजन

यह बेहद किफायती कंप्यूटराइज मोटरसाइकिल है। हौंडा शाइन 125 पाँच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक जिनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक शामिल है।  Honda Shine के इंजन की बात करें तो इस बाइक में नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) के मुताबिक OBD2-अनुरूप 125 सीसी की क्षमता का पीजीएम-एफआई इंजन दिया गया है। यह इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक से भी युक्त है.

whatsapp channel

google news

 

यह इंजन 10.3 hp की पीक पावर और 11 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। यह पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता  है. इसके अलावा, इंजन मे फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसमें पिस्टन कूलिंग जेट होता है जो घर्षण को कम करता है और इंजन के तापमान को बनाए रखता है.

Honda Shine 125 के फीचर्स

Honda Shine125 2023 में होंडा एसीजी मोटर दिया गया है, जो कि बिना तेज आवाज के बाइक के इंजन को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करता है. इसके अलावा Honda Shine125  में हैलोजन हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप इंजन स्विच और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर भी दिया गया है. इस बाइक मे अब ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्सभी दे दिया गया है. 

Share on