होंडा की दमदार बाइक Honda Monkey मार्केट में लॉन्च, स्टाइलिश लुक के साथ 70Kmpl का माइलेज, जानिए कीमत

होंडा ने अपनी नई मोटरसाइकिल Honda Monkey Lightning को मार्केट में पेश कर दिया है। यह शानदार बाइक 125 सीसी के जबरदस्त इंजन के साथ लांच की गई है। युवाओं के मद्देनजर कंपनी ने इसमें येलो, रेड सहित आकर्षक डुअल टोन कलर ऑफर किए हैं। बता दें फिलहाल यह डैशिंग मोटरसाइकिल कंपनी ने सिर्फ थाईलैंड के मार्केट में लांच की है। संभावना है कि जल्द इसे भारत में पेश किया जाए। कंपनी ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है। बाइक 70 किमी प्रतिलीटर की शानदार माइलेज देती है। कंपनी ने इसमे 12 इंच के व्हील दिए हैं।

Honda Monkey इंजन कैपिसिटी:

बाइक का दमदार इंजन रोड पर 9.2 bhp की पावर एवं 11 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। बता दें कि वैश्विक बाजार में पूर्व से ही Honda Monkey मौजूद थी। इसके नए मॉडल को अपडेट फीचर्स के साथ लांच किया गया है। यह बाइक हाई परफॉमेंस है।

ये भी पढ़ें- Ola S1 Air की डिलीवरी? कब शुरू होगी ओला के मालिक भाविश अग्रवाल ने खुद किया खुलासा

बाइक का फ्यूल टैंक:

मोटरसाइकिल में 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एबीएस सेंसर (ABS) से यह चलता है। इसमें दुर्घटना के दौरान अचानक भी ब्रेक लगाने पर ड्राइवर को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से गाड़ी को कंट्रोल करने का ज्यादा वक्त मिलता है।

वजन और अप-साइड-डाउन:

इस स्टाइलिश मोटरसाइकिल का वजन सिर्फ 104 किग्र है, ऐसे में इसे कम एरिया से मोड़ने में दिक्कत नहीं होती। इसे रोड पर कंट्रोल करना सुलभ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाईलैंड में Honda Monkey Lightning को 108,900 भाट यानि लगभग 2.59 लाख रुपये में उपलब्ध है। इसका अप-साइड-डाउन फार्क इसे दमदार लुक देते हैं। क्रोम का यूज किया गया है। इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन, साइड पैनल्स और स्विंगआर्म मिलता है।

ये भी पढ़ें- कॉमेट के बाद अब नई सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार ला रहा MG, इसके आगे सब है फीके!