तैयार हो जाओं! Honda ला रहा अपना पहला Electric Scooter, सिंगल चार्ज पर मार सकते है लंबी तफरी; जाने कीमत

Honda Electric Scooter Em1 e, Honda Electric Scooter: देश के तमाम हिस्सों में दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में तमाम वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर को मार्केट में उतार रहे हैं। इस कड़ी में दुनिया की मशहूर टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होंडा ने भी अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Em1 e मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दे यह कंपनी का पहला टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसका नाम Honda Em1 e है। हालांकि कंपनी ने अभी इस स्कूटर को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है। वही माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

होंडा ला रहा पहला Em1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर

होंडा के लॉन्च हुए इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें, तो बता दें इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 48 किलोमीटर से 60 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। होंडा इसी साल सितंबर में अपने इस प्रोजेक्ट का खुलासा भारतीय इलेक्ट्रिक सेगमेंट में करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी 2025 तक यूरोपियन बाजार में करीबन 10 इलेक्ट्रिक मॉडल लांच करने के लिए सुपर फास्ट स्पीड से काम कर रही है। फिलहाल Em1 e स्कूटर के साथ कंपनी ने अपना डेब्यू कर लिया है, ऐसे में आइए हम आपको इसके फीचर के बारे में बताते हैं।

मालूम हो कि होंडा का यह नया स्कूटर ना तो मोपेड श्रेणी का है और ना ही पूरी तरह से स्कूटर है। इसे एक काफी डिजाइन में मार्केट में लॉन्च किया गया है। स्कूटर के फ्रंट को काफी कर्वी स्टाइल दिया गया है और इसके रियर सेक्शन को भी एंगुलर शेप दी गई है। हालांकि इसका डिजाइन डिजिटल डैशबोर्ड से काफी अलग है।

Em1 e स्कूटर के फीचर कैसे है?

बता दे होंडा कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.58kw का हब माउंटेन मोटर दिया गया है। यह मोटर 1.7Kw की पिक आउट जनरेट करने में सक्षम है। जानकारी के मुताबिक इसमें आपको स्वेपेबल लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है, जिसका वजन तकरीबन 10 किलो का है। वही कंपनी ने इसके साथ एक चार्जर भी दिया है, जिसका वजन 5.3 किलोग्राम का है। इस स्कूटर की कुल लंबाई 1860mm की है और इसके व्हील बेस 1300mm की है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on