खुशखबरी! होंडा के दोपहिया वाहनों पर मिल रही जबरदस्त छूट, जल्दी देखें कैसे और कब तक उठा सकते हैं फायदा?

Honda Discount Offer on Two Wheeler: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने दोपहिया वाहनों पर विशेष छूट के साथ ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में कंपनी ग्राहकों को 30 सितंबर तक अपने कई दोपहिया वाहनों पर भारी-भरकम छूट दे रही है। इस लिस्ट में होंडा एक्टिवा से लेकर होंडा डियो, CB200X, SP 125 और होंडा शाइन का नाम शामिल है।

कितना डिस्काउंट दे रही है हौंडा कंपनी?

बात होंडा कंपनी की ओर से दिए जाने वाले इस डिस्काउंट की करें, तो बता दे कि इस कड़ी में कंपनी आपको 30,000 रुपए का लेनदेन करने पर उस पर 7.5% का कैशबैक यानी करीबन 5,000 रुपए का कैशबैक दे रही है। वहीं अगर आप 10,000 से 29,000 तक का भुगतान करते हैं तो आपको 5% कैशबैक यानी करीबन 1500 रुपए कार डिस्काउंट मिलता है। बता दे कंपनी की ओर से मिलने वाली यह छूट केवल कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई का भुगतान करने वालों को ही मिलेगी।

नई बाइक लॉन्च की तैयारी कर रही हौंडा कंपनी

जापानी बाइक निर्माता कंपनी होंडा कैशबैक छूट के अलावा दो पहिया वाहनों की खरीद पर सबसे कम 3,999 रुपए की डाउन पेमेंट करने पर भी आपको 9.99% की ब्याज दर से वाहनों को खरीदने का मौका दे रही है। मालूम हो कि कंपनी के यह सभी फायदे आपको कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से EMI की पेमेंट करने पर ही मिलेंगे। इसके साथ ही बता दें कि कंपनी जल्द ही 150 से 180 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक को लांच करने की तैयारी भी कर रही है।

हालांकि कंपनी की अपकमिंग बाइक को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कंपनी की ओर से इसका टीजर जारी कर इसकी लांच की पुष्टि जरूर कर दी गई है, लेकिन बाइक को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में इसका टीजर जारी होने के बाद फैंस के बीच इसे लेकर क्रियोसिटी बहुत ज्यादा बड़ी हुई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।