15 मार्च को होंडा कंपनी ला रही नई बाइक, 100cc की इस बाइक में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Honda 100cc Motorcycle: महंगाई के इस दौर में अगर आप भी सस्ती और भरोसेमंद मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दे कि होंडा कंपनी ने अपने नई होंडा 100cc मॉडल मोटरसाइकिल (Honda 100cc Motorcycle) को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने हाल ही में इसकी पहली झलक दिखलाने के लिए इसका टीजर लॉन्च किया है। हालांकि टीजर ने मोटरसाइकिल को नहीं दिखाया गया है। बस इस दौरान मोटरसाइकिल की खूबियां को गिनाते हुए इसकी जमकर तारीफ की गई है। ऐसे में आइए हम आपको होंडा न्यू 100cc मॉडल मोटरसाइकिल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं और साथ ही इसकी खासियत भी गिनाते हैं।

कब लॉन्च होगी Honda 100cc Motorcycle?

होंडा न्यू 100cc मोटरसाइकिल के टीजर में जिमी शेरगिल नजर आ रहे हैं, जो ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि होंडा की 100cc मोटरसाइकिल ऐसी होगी जो ज्यादा चलेगी और लंबी टिकेगी। इस मोटरसाइकिल को 15 मार्च को लांच किया जाएगा। मोटरसाइकिल की तारीख को सुनने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इस बाइक का मुकाबला सीधे हीरो स्प्लेंडर से होने वाला हैस क्योंकि अभी 100cc के सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर का दबदबा बना हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो होंडा कंपनी अपनी इस 100cc मॉडल मोटरसाइकिल को मुंबई में लांच करेगी। इसका जो टीजर सामने आया है उसके मुताबिक मोटरसाइकिल का नाम और डिजाइन तो नहीं बताया गया है, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि यह मोटरसाइकिल काफी अच्छा माइलेज देने वाली है। होंडा कंपनी की यह नई 100cc मोटरसाइकिल होंडा की पॉपुलर मोटरसाइकिल शाइन का 100cc  वेरिएंट की हो सकती है।

whatsapp channel

google news

 

Honda 100cc Motorcycle के फीचर्स

होंडा की इस बाइक में 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7500rpm और 8.7bhp की पीक पावर और 5500rpm और 9.3nm की पीक पावर जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। हीरो स्प्लेंडर की टक्कर के हिसाब से यह बाइक लुक के मामले में भी काफी जबरदस्त होने वाली है। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, क्लस्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो एंट्री लेवल कंप्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट के तौर पर लोगों को काफी पसंद आने वाले हैं।

Share on