Honda New Bike: 65,000 से भी कम है होड़ा की इस नई बाइक की कीमत, माइलेज मे सबको छोड़ देगा पीछे

Honda Shine 100 Bike Price And Feature: देश की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्दी 100 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक का नाम होंडा शाइन 100 सीसी है। बता दें कि मौजूदा समय में पहले से होंडा कंपनी की सीबी शाइन 125 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। ऐसे में अगर होंडा की नई 100 सीसी शाइन एंट्री लेवल कंप्यूटर सेगमेंट में 15 से 20% बाजार की हिस्सेदारी को हासिल करती है, तो कंपनी सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी के तौर पर ऑटो इंडस्ट्री में लीड करने लगेगी।

Honda Shine 100

होंडा अपनी इस नई 100 सीसी मोटरसाइकिल के लिए शाइन ब्रांडिंग पर भरोसा कर रही है। ऐसे में इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में होंडा की नई बाइक हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर को भी जबरदस्त टक्कर दे सकती है। अगर आप भी कम बजट की बेहतरीन फीचर्स और माइलेज वाली बाइक तलाश रहे हैं, तो आइए हम आपको हौंडा शाइन 100 सीसी बाइक की कीमत से लेकर उसकी फीचर और माइलेज सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

क्या है Honda Shine 100 की कीमत?

ऐसे में होंडा कंपनी की आ रही नई 100cc बाइक हीरो स्प्लेंडर को जबरदस्त टक्कर देगी। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि होंडा शाइन 100cc (Honda Shine 100cc) मोटरसाइकिल भारत में 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की जा रही है। खास बात ये है कि होंडे शाइन 100 सीसी की बुकिंग आज से शुरु हो गई है, ऐसे में आप भी इसे आज बुक कर सकते है। बता गे कि इसकी डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी।

whatsapp channel

google news

 

Honda Shine 100

Honda Shine 100 की माइलेज और कीमत

होंडा की नई शाइन 100cc (Honda Shine 100cc) बेस्ट माइलेज बाइक है। होंडा की नई शाइन 100cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा कर रही है। इसका मतलब है कि यह बाइक हीरो स्प्लेंडर से भी ज्यादा (65kmpl से ज्यादा) का माइलेज देने में सक्षम होगी। इसके साथ ही बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि होंडा की शाइन 100cc (Honda Shine 100cc) बाइक सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइत है। जानकारों के मुताबिक होंडा शाइन-100 को 64,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Honda Shine 100 के साथ मिलेगी 6 साल की वारंटी

होंडा कंरनी की आ रही नई शाइन-100 (Honda Shine 100cc) को आप 5 कलर ऑप्शन के साथ अपनी पसंद के मुताबिक खरीद सकते हैं। इसमें आपकों ब्लैक विद रेड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स के कलर ऑप्शन मिल रहे हैं।

Honda Shine 100

बात इसके डिजाइन की करें तो बता दे कि इस बाइक के फ्रंट में काउल, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स,  बोल्ड टेल लैंप और स्लीक डिसेंट मफलर के साथ मोटरसाइकिल को स्मूथ लुक और स्टाइल देने की कोशिश की गई है। बता दे कि शाइन-100 (Honda Shine 100cc) बाइक के साथ आपकों 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 3 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी) भी भी मिल रहा है।

Honda Shine 100 का इंजन पावरट्रेन

इसके अलावा बात होंडा की नई शाइन 100cc (Honda Shine 100cc) बाइक की इंजन की करें तो बता दे कि इसमें आपकों 97.2cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर मोटर दी गई है, 8bhp की मैक्सिमम पावर और 8.05nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। साथ ही बाइक में आपकों 4-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स भी दिया गया है।

Share on