होंडा की नई बाइक स्प्लेंडर की बोलती कर देगी बंद, कम कीमत मे ज्यादा पावर और फीचर के साथ हुआ लॉंच  

Honda CD110 Dream: होंडा कंपनी ने स्प्लेंडर को टक्कर देने के लिए एक अपनी सबसे किफायती बाइक Honda CD110 Dream Deluxe लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 73,400 रुपए एक्सेस शोरूम की कीमत पर मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें अलग-अलग लुक और अलग डिजाइन के साथ और भी ज्यादा बेहतरीन ग्राफिक्स दिए हैं। साथ ही इस बाइक में आपको 5-स्पोक एलॉय व्हील्स के साथ चार डुएल कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। आपको रेड के साथ ब्लैक, ब्लू के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक और ग्रीन के साथ ब्लैक कलर का कंबीनेशन मिलता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से अपना कलर ऑप्शन चुन सकते हैं।

Honda CD110 Dream Deluxe का इंजन और कीमत

अब बात Honda CD110 Dream Deluxe के इंजन के करें तो बता दे कि इसमें नए इमिशन नॉर्म्स के साथ-साथ 109.51 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो कि 8.80 PS पावर और 9.30 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। साथ ही इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दे इसका पावर आउटपुट भी Hero Splendor Plus के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन है और कीमत उससे कम है। दरअसल कंपनी ने CD110 Dream Deluxe को 73,400 की कीमत पर उतारा है, जबकि स्पेलंडर की कीमत 74,491 रुपये है। इस हिसाब से ये बाइक आपके लिये ज्यादा बेहतर है।

कैसा है फीचर

नई Honda CD110 Dream Deluxe में आपकों कई जबरदस्त फीचर दिये गए है। कंपनी ने बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ 130 मिमी ड्रम ब्रेक हैं। साथ ही इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन भी दिया गया हैं। इसके अलावा इस बाइक में आपकों ट्यूबलेस टायर्स भी दिये गए हैं। बता दे कि इस बाइक की लंबाई- 2044 मिमी, चौड़ाई- 736 मिमी और ऊंचाई- 1076 मिमी है। जबकि इसका व्हीलबेस- 1285 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस- 162 मिमी, वजन- 112 किग्रा और इसमें 9.1 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ये भी पढ़ें- मुफ्त में चलानी है बाइक को आज ही ये Kit अपनी बाइक में करायें फिट, और फ्री में सकड़ों पर भरे फर्राटा!

मालूम हो कि कंपनी ने इसमें 720 मिमी लंबी सीट दी है, जो आपके लंबी दूरी के सफर को आरामदायक बनाती है। साथ ही इस बाइक पर आपकों 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) भी दिया है।

Kavita Tiwari