Honda Activa Electric Scooter Price: अगर आप भी टू-व्हीलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। दरअसल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की ओर से आज ऑटो इंडस्ट्री में अपनी मशहूर स्कूटर Activa H-Smart को लॉन्च कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक एक्टिवा के लॉन्च की टाइमलाइन को भी साझा किया है। इस बात का खुलासा कंपनी के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने एक्टिवा स्मार्ट के लॉन्च इवेंट में किया है।
मार्केट में धमाल मचायेगी एक्टिवा इलेक्ट्रिक
इस इवेंट के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में हौंडा कंपनी ने अपने प्लान को भी साझा किया। दरअसल जब मीडिया की ओर से कंपनी के इलेक्ट्रिक प्लान को लेकर सवाल किया गया तो कंपनी के सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने बताया कि कंपनी मार्च 2024 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की योजना पर काम कर रही है। यह नया इलेक्ट्रिक मॉडल मौजूदा एक्टिवा मॉडल पर भी बेस्ट होगा। इसकी सबसे खास बात यह होगी कि ये फिक्स्ड बैटरी पैक के साथ बाजार में लांच किया जाएगा, जिसकी टॉप स्पीड करीबन 50 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। बता दे कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कई और इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
एक्टिवा इलेक्ट्रिक कब होगी लॉन्च?
इस दौरान सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने यह भी बताया कि- हम जापान में हौंडा की बेहतरीन टीम के साथ अपने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन को स्थानीय रूप से विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस दौरान हमारा लक्ष्य अगले साल तक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने का है। ऐसे में निश्चित रूप से वित्त वर्ष 2023-24 के भीतर ही हम अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने के बारे में सोच रहे हैं। बता दें एक्टिवा के बाद कंपनी एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करेगी, जोकि पूरी तरह से नए प्लेटफार्म पर बेस माना जा रहा है और इसे कंपनी स्वैप्बल बैटरी ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारेगी।
अत्सुशी ओगाटा ने आगे यह भी बताया कि- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया चीन के कंपोनेंट्स को लाकर इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की तैयारी कर रही है, लेकिन कंपनी ने खासतौर पर इंडियन ऑटो इंडस्ट्री को ध्यान में रखते हुए इन इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार कर रही है। फिलहाल कंपनी स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के प्रोडक्शन काम की योजना पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। साथ ही कंपनी स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी का प्रोडक्शन करने की योजना पर ध्यान केंद्रित कर रही है। ऐसे में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट के लिए काफी बड़ा निवेश कर रही है। हालांकि उन्होंने इस दौरान अपने निवेश बजट का खुलासा नहीं किया।
देशभर में लगेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के 6,000 चार्जिंग स्टेशन
बता दे इस दौरान होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की ओर से देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने के साथ-साथ पहले इसके बुनियादी ढांचे यानी चार्जिंग स्टेशन आदि के काम को बेहतर करने की दिशा का भी जिक्र किया गया। कंपनी और दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने से पहले देश भर में अपने सभी 6,000 कस्टमर्स टचपॉइंट्स पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की प्लानिंग कर रही है, जिसका जिक्र भी किया गया। उन्होंने कहा- कम दूरी तय करने वाले ग्राहक एक्टिवा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन जो लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री हैं, वह बेशक एक्टिवा का मौजूदा मॉडल ही खरीदेंगे।
बता दें फिलहाल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की ओर से अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर, परफॉर्मेंस, कीमत और ड्राइविंग रेंज को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन कंपनी ने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि जल्द ही देश के 6000 कस्टमर्स टच पॉइंट्स और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024