Activa 6g EMI Details: भारत में मोटरसाइकिल खरीदने वालों की तरह ही स्कूटर खरीदने वालों की संख्या भी अब काफी हो गई है। स्कूटर खरीदने वालों में से सबसे ज्यादा डिमांड होंडा एक्टिवा का है ।होंडा एक्टिवा 6G की एक्स शोरूम कीमत 76234 रुपए से शुरू है। होंडा एक्टिवा में 110 सीसी इंजन के साथ इसके फीचर और माइलेज भी काफी जबरदस्त है। ऐसे मे अगर इस दीपावलीपर होंडा एक्टिवा खरीदना चाहते हैं और इसे फाइनेंस कराना चाहते हैं तो आइये आपको होंडा एक्टिवा के डाउन पेमेंट से लेकर लोन की अवधि, ब्याज, EMI से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं।
होंडा एक्टिवा 6G की कीमत और खासियत
आइये सबसे पहले होंडा एक्टिवा 6G की कीमत और इसके खासियत के बारे में जानते हैं होंडा एक्टिवा 6G के वेरिएंट की बात करें तो यह STD, DLX, DLX Limited Edition, H-Smart और Smart Limited Edition जैसे 5 वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 76234 से लेकर 82734 रुपए तक है। होंडा एक्टिवा 6G में आपको 109.5 एसीसी का इंजन मिलता है जो की 7.84 पीएस पावर और 8.1 न्यूटन का पिक जनरेट करता है। होंडा एक्टिवा का माइलेज 55 KMPL तक है।
होंडा एक्टिवा 6G STD फाइनेंस और ईएमआई (Activa 6g EMI Details)
STD वेरिएंट की डाउन पेमेंट और ईएमआई की बात कर तो बता दे की इसकी एक्स शोरूम प्राइस 76234 है जिसकी ऑन रोड प्राइस 90533 हो जाएगा। अगर आप ₹10000 के डाउन पेमेंट के साथ यह वेरिएंट फाइनेंस करवाते हैं तो आपको इस स्कूटर पर 80533 रुपए का लोन लेना होगा। लोन की अवधि अगर आप 3 साल की रखते हैं और ब्याज 8% है तो आपको 36 महीने तक 2561 रुपए की ईएमआई देनी होगी। यानी की मासिक किस्त चुकाने होंगे। ऐसे मे होंडा एक्टिवा 6G स्टैंडर्ड वेरिएंट पर आपको 11600 का ब्याज लगेगा।
होंडा एक्टिवा 6G डीएक्स फाइनेंस और ईएमआई
वहीं अगर होंडा एक्टिवा 6G डीएक्स की फाइनेंस की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 78734 रुपए है जो कि ऑन रोड 93263 पड़ेगी। अगर इसमें आप ₹10000 डाउन पेमेंट कर फाइनेंस करवाते हैं तो आपको 83263 पर लोन लेने होंगे। ऐसे में अगर आप 9% ब्याज के दर के हिसाब से 3 साल तक का लोन करते हैं तो आपको 3 साल तक हर महीने 2648 की किस्त यानी EMI देने पड़ेगें। इस मॉडल अपर आपको ₹12000 से ज्यादा ब्याज चुकाने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- Honda Activa Electric: 280 किलोमीटर की रेंज के साथ धूम मचाएगी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक; जाने कब होगी लॉंच
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024