Holi Special Train: आनंद बिहार से पटना की बीच चलेगी गति शक्ति होली एसी स्पेशल ट्रेन, देख कौन-कौन से स्टेशन होंगे स्टॉपेज

Holi Special Train for Bihar: होली के त्यौहार पर अपने घर वापसी की राह देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 02250 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन (Anand Vihar-Patna Special Train) शुरू की है। बता दे यह ट्रेन गति शक्ति एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को आनंद विहार से रात 11:15 बजें पर चलेगी और अगले दिन 5 मार्च को यह ट्रेन सुबह 4:40 बजे यह पटना पहुंचेगी। वापसी के दौरान यह ट्रेन 02249 शाम को 6:45 पर वहां से चलेगी और अगले दिन दोपहर 11:45 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ऐसे में अगर आप भी होली पर घर जाना चाहते है, तो जल्द ही अपनी टिकट बुक कर लें।

Holi Special Train

किस रुट से होकर गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें? (Holi Special Train Route)

ट्रेन के परिचालन और उसके समय की जानकारी उत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक वर्मा की ओर से साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि वातानुकूलित यानी एसी 3 टियर श्रेणी के डिब्बों वाली स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल पंडित दीनदयाल उपाध्याय और दानापुर स्पेशल स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी।

Holi Special Train

इसके साथ ही उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से प्रायोगिक तौर पर शुरू की कई कई स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज को अगले आदेश तक जारी रखने का निर्देश दिया गए है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा वर्मा द्वारा साझा जानकारी में इन ट्रेनों के स्टॉपेज की जानकारी भी दी गई है, जो कुछ इस प्रकार है…

Holi Special Train

इन स्टेशनों पर रुकेगी यह स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train stoppage)

  • 20401/20402 – वाराणसी लखनऊ वाराणसी सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस – लंभुआ
  • 12237/12238 – वाराणसी जम्मूतवी वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस – लंभुआ
  • 12566/12565 – बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – उन्नाव
  • 20401/20402 – वाराणसी लखनऊ वाराणसी सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस – मुसाफिर खाना
  • 04381/04382 – प्रयागराज संगम अयोध्या छावनी प्रयागराज संगम एक्स. – दयालपुर हाल्ट
  • 20401/20402 – वाराणसी लखनऊ वाराणसी सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस – श्रीकृष्णा नगर
  • 14612/14611 – श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा गाजीपुर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा सिटी एक्स. -निहालगढ़

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।