बॉलीवुड के मशहूर गायकों में से एक गायक हिमेश रेशमिया के गानों ने एक वक्त पर लोगों के बीच खूब कोहराम मचाया था। लोग उनके गानों को खूब सुनना पंसद करते थे। हर किसी के जुबान पर बस हिमेश के ही गाने हुआ करते थे। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने उनके नाक से गाने के तरीके को लेकर उनका खूब मजाक उड़ाया था मगर हिमेश इन बातों पर ध्यान ना देते हुए मेहनत करते गए।
फिर उनकी जिंदगी में वो मौका भी आया जब उन्होंने सफलता की उच्चाइयों को छू लिया। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको 46 साल के हुए हिमेश रेशमिया के जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं। वैसे जितनी हिमेश रेशमिया की सक्सेस स्टोरी फिल्मी है उतनी ही उनकी निजी जिंदगी भी। हिमेश अपने पर्सनल लाइफ को लेकर उस वक़्त सुर्खियों में आये थे जब उन्होंने अपनी 22 साल की शादी को तोड़ कर दूसरा ब्याह रचा लिया था।
एक्स वाइफ ने शादी टूटने की बताई थी असली वजह :-
जी हां, साल 1995 में कोमल रेशमियां से शादी करने के बाद हिमेश का यह रिश्ता करीब दो दशकों तक चला लेकिन फिर उन्होंने साल 2017 में कोमल से अलग होने का फैसला लिया और उनसे तलाक ले लिया। वैसे इस शादी के टूटने की असली वजह हिमेश की गर्लफ्रैंड सोनिया को बताया जाता था। लेकिन फिर हिमेश की एक्स वाइफ ने सबके बीच आकर जब ये कहा कि उनका तलाक इसलिए क्योंकि उनके बीच कपैटिबिलिटी की प्रॉब्लम थी, तो ये सुन हर कोई हैरान था।
तलाक के बाद भी हिमेश और कोमल का रिश्ता है अच्छा :-
अपने इंटरव्यू में कोमल रेशमिया ने बताया कि उनका और हिमेश का तलाक दोनों के पर्सनल रीजन के कारण हुआ है, ना कि सोनिया के वजह से। यही नही कोमल ने आगे बताया कि वह और उनके बेटे दोनों ही सोनिया को बेहद पसंद करते हैं। कोमल के इस बयान के बाद लोगों के बीच ये साफ़ हो गया था कि दोनों के तलाक में सोनिया का कोई हाथ नही और तलाक के बाद भी उनके और हिमेश के बीच अच्छे रिश्ते हैं।
कोमल से तलाक के बाद हिमेश ने की थी अपनी गर्लफ्रैंड से शादी :-
वही कोमल से तलाक के ठीक एक साल बाद हिमेश ने अपनी गर्लफ्रैंड और टीवी अभिनेत्री सोनिया कपूर से साल 2018 में शादी कर ली थी। वैसे आपको बतादें कि हिमेश और कोमल का एक बेटा भी हैं जिसकी उम्र 13 साल हैं।
16 साल की उम्र में बतौर प्रोड्यूसर शुरू किया था काम:-
इसके अलावा बात करें अगर हिमेश के म्यूजिक करियर की तो उनकी जिंदगी में म्यूजिक की एंट्री भी बड़े फिल्मी तरीके से हुई थी। 11 साल की उम्र में अपने बड़े भाई को खो देने के बाद हिमेश ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए म्यूजिक में करियर बनाने का निर्णय लिया। महज 16 साल की उम्र में हिमेश ने बतौर प्रोड्यूसर काम करना शुरू कर दिया था और जी टीवी के लिए ‘अंदाज़’ और ‘अमर प्रेम’ जैसे शो को बनाया था। बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि हिमेश एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ एक एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। इतना ही नही वह कई रियलिटी शोज़ में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023