Hero Xtreme 125: स्पोर्टी लुक और जबरदस्त माइलेज! हीरो ने लॉन्च किया धांसू बाइक, कीमत 1 लाख से कम

Hero Xtreme 125: हीरो मोटोकॉर्प ने 125 सीसी सेगमेंट में अपनी नई मोटरसाइकिल Hero Xtreme 125 लॉन्च कर दिया है. जयपुर स्थित हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लोबल सेंटर आफ इन्नोवेशन टेक्नोलॉजी में आयोजित हुई हीरो वर्ल्ड 2024 कार्यक्रम के पहले दिन हीरो ने 125 सीसी सेगमेंट की सबसे प्रीमियम और स्टाइलिस्ट बाइक को लांच किया है. इसकी कीमत 95000 है और एबीएस वेरिएंट की ABS शोरूम प्राइस 99500 रुपये है. 20 फरवरी से आप इसे हीरो की शोरूम से खरीद पाएंगे.

काफी शानदार है Hero Xtreme 125 का लुक

हीरो एक्सट्रीम 125 आर के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह अपने सेगमेंट की बाकी सारी पॉपुलर मोटरसाइकिल जैसे टीवीएस राइडर, हीरो ग्लैमर और बजाज पल्सर 125 समेत अन्य प्रोडक्ट से बेहतर दिखती है. इसका लुक काफी आकर्षक है जिसमें एलइडी हैडलाइट्स काफी अच्छे दिखते हैं. इसमें शार्प फ्यूल टैंक, स्लिप्ड सेटअप और स्प्लिट ग्रैब रेल्स के साथ ही टायर हगर दिए गए हैं. इसका लुक काफी स्पोर्टी है.

एयर कूल्ड इंजन

Hero Xtreme 125R के इंजन पावर और माइलेज की बात करें तो इसमें 125 सीसी का सेगमेंट फर्स्ट एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो की 8250 आरपीएम पर 11.39 एचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. यह बाइक पहली नजर में आपको पसंद आएगी क्योंकि इसमें ऐसे फीचर्स हैं जो कि इसको बेहद खास बनाते हैं.

Also Read: मात्र 5000 में घर ले जाएं Omega की Black electric cycle, फीचर और रेंज है लाजवाब

whatsapp channel

google news

 

कंपनी ने दावा किया है कि इसकी माइलेज 66kmpl तक होगी और बाकी इसमें सिंगल और डुएल चैनल ABS के साथ ही इंटीग्रेटेड बेकिंग सिस्टम जैसे विकल्प मिलते हैं. सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोप और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है.यह बाइक आपके लिए काफी शानदार साबित होने वाली है क्योंकि इसमें जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं.यह अभी के समय की बेहतरीन बाइक बनेगी.

Share on