इस सस्ती बाइक ने मचाई धूम! 1 महीने में 2.29 लाख लाख लोगों ने खरीदी, 75,000 से भी कम है कीमत

Hero Splendor Price, Feature And Mileage Details: बात अगर बेस्ट मोटरसाइकिल की हो तो हीरो स्प्लेंडर का नाम हमेशा टॉप पर ही नजर आता है। कम बजट में हीरो मोटोकॉर्प की कंप्यूटर मोटरसाइकिल में हीरो स्प्लेंडर का दबदबा सबसे ज्यादा है। जूलाई 2023 महीने में भी कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर की जबरदस्त सेल के साथ 2.2 लाख के आंकड़े को पार किया। बता दे बीते जुलाई में हीरो स्प्लेंडर ने होंडा सीबी शाइन, बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे जैसी बाइक को सेल के मामले में पछाड़ दिया है। मालूम हो कि इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक हीरो स्प्लेंडर ही देश की सबसे बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर में टॉप पर बनी हुई है।

1 महीने में 2,28,000 से ज्यादा लोगों ने खरीदी हीरो स्प्लेंडर

आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दे की जुलाई 2023 में हीरो स्प्लेंडर की 2,28,847 यूनिट्स बिकी है। हालांकि पिछले साल जुलाई के मुकाबले हीरो स्प्लेंडर की बिक्री इस साल 8.61 फ़ीसदी की गिरावट के साथ दर्ज की गई। जुलाई 2022 में हीरो स्प्लेंडर की कुल 2,50,409 यूनिट बिकी थी।

हीरो स्प्लेंडर के आगे फीकी है होंडा सीबी शाइन

बता दे पिछले महीने जुलाई 2023 में हीरो स्प्लेंडर जहां टॉप पर है, तो वहीं दूसरे नंबर पर होंडा सीबी शाइन का नाम है। स्प्लेंडर ने बिक्री के मामले में सभी को पछाड़ते हुए दोगुनी रफ्तार से सेल की है। वही होंडा सीबी शाइन की भी जुलाई महीने में 1,03,072 यूनिट्स की सेल हुई है। वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 87,958 यूनिट्स की सेल के साथ बजाज पल्सर का नाम है।

Also Read:  170 किलोमीटर की रेंज के साथ लांच हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत एक्टिवा से कम !

क्यों बिकती है हीरो स्प्लेंडर बाइक सबसे ज्यादा?

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी टॉप सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर को कंप्यूटर बाइक के रूप में इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में उतारा है। यह 100cc से लेकर 125cc तक के सेगमेंट में मौजूद है। स्प्लेंडर सीरीज के तहत कई सारे मॉडल बाजार में मिलते हैं, जिसमें स्प्लेंडर प्लस स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर एस्टेक समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स भी शामिल है। बता दे हीरो स्प्लेंडर की शुरुआती कीमत 74,491 रुपए एक्सेस शोरूम है वहीं इसके वेरिएंट के साथ और फीचर के आधार पर इसकी कीमत बढ़ जाती है

whatsapp channel

google news

 
Share on