Hero Passion Plus Price, Mileage And Feature: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे किफायती और बेहतरीन बाइक स्प्लेंडर को धमाकेदार टक्कर देने के लिए एक और मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। खास बात यह है कि कंपनी इस नई मोटरसाइकिल के जरिए इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपनी ही कंपनी की सबसे हाईएस्ट डिमांड वाली स्प्लेंडर बाइक के बजट को बिगाड़ रही है। लोगों के बीच स्प्लेंडर से ज्यादा नई बाइक चर्चाओं में है। कंपनी ने हाल ही में मोटरसाइकिल को गुपचुप तरीके से लांच किया है। हंड्रेड सीसी सेगमेंट में लॉन्च हुई इस नई मोटरसाइकिल ने जहां दूसरी कंपनियों की बाइक्स की मुश्किल बढ़ा दी है, तो वहीं यह खुद की कंपनी हीरो की सबसे ज्यादा हाईएस्ट सेलिंग बाइक स्प्लेंडर पर भी खतरा बनकर मंडरा रही है।
दुबारा आ गई धमाकेदार Hero Passion Plus
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2020 में अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्लस को बंद कर दिया था। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने यह फैसला बीएस 6 के मानकों के कारण लिया था, लेकिन 3 साल बाद कंपनी ने एक बार फिर से नई और बेहतरीन फीचर वाली पैशन प्लस को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि इस बार कंपनी ने इसे कई बदलावों के साथ पेश किया है। इसमें अब आपको ज्यादा माइलेज एफिशिएंट के साथ-साथ कई नए धमाकेदार फीचर मिल रहे हैं। मोटरसाइकिल पर नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं और साथ ही इसकी डिजाइन में भी बदलाव किया गया है।
Hero Passion Plus के फीचर
बात हीरो कंपनी की इस नई मोटरसाइकिल Hero Passion Plus के फीचर की करें तो बता दे कि हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिल को 75,131 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया है। हालांकि मोटरसाइकिल की बनावट पहले से कुछ ज्यादा हटकर नहीं है, लेकिन इस बार इसे नए ग्राफिक्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। साथ ही आपको इस बारिश में 3 कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं, जिसमें रेड, ब्लैक नक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे कलर ऑप्शन मौजूद है।
बात उसके बदलाव की करें तो बता दे कि कंपनी ने मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क के साथ रियर डुअल स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिया हैं। बता ये ये ट्रेडिशनल हैं। इसके साथ ही Hero Passion Plus में आपको ड्रम ब्रेक भी दिया गया है।
Hero Passion Plus का इंजन
इसके साथ ही बात Hero Passion Plus के इंजन की करें तो बता दे कि इस मोटरसाइकिल में 97.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। बाइक का ये इंजन 7.9 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है, लेकिन बता दे कि कंपनी ने इसके गियर बॉक्स में कोई बदलाव नहीं किया है। बाइक में आपकों पहले की ही तरह 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। साथ ही बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में भी सक्षम बताई जा रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024