Hero Xpulse 200 4v Price, Mileage And Featuree Details: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक एक्सपल्स 200 4V बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें 3 ABS मोड्स- रोड, ऑफ-रोड और रैली आपकों मिल रही है। साथ ही में ये आपकों 4 रंगों के ऑप्शन के साथ मिलेगी, जिसमें मैट नेक्सस ब्लू, टेक्नो ब्लू, ब्लैक स्पोर्ट्स रेड शामिल है।
Hero Xpulse 200 4v का लुक?
बात Hero Xpulse 200 4v के लुक की करे, तो बता दे इसमें टियर ड्राप के आकार का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है। साथ ही इस बाइक में सिंगल-पीस सीट, ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम भी आपको मिल रहा है। इसके अलावा इस नयई बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी दिदी जा रही है। इस तरह ऑलओवर ये बाइक काफी दमदार है।
Hero Xpulse 200 4v का इंजन
हीरो एक्सपल्स 200 2V बाइक में आपकों 199.6cc का दमदार इंजन दिया जा रहा है। बता दे ये पावरफुल इंजन 17.8hp की पावर और 16.45Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इसके अलावा ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Hero Xpulse 200 4v के फीचर्स
इसके साथ ही ये भी बता दे कि Hero Xpulse 200 4v के फीचर भी काफी दमदार है। खास बात ये है कि कंपनी ने इस बाइक में राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर इसके स्मूथ चलने के लिए इसमें रोनिन और एक्सपल्स में एंटी ABS मिलते हैं। साथ ही इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिये गए हैं।
Hero Xpulse 200 4v की कीमत?
बात Hero Xpulse 200 4v की कीमत की करें तो बता दे कि कंपनी ने इसे 1.44 लाख रुपये एक्स शोरुम की कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया है। हालांकि इस दौरान इसके प्रो वेरिएंट की कीमत 1.51 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024