Electric Splendor: देश की वाहन निर्माता कंपनियां इन दिनों इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की होड़ में जुटी हुई है। इस कड़ी में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प भी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री में बड़े स्तर पर डेब्यू करने वाली है। जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने के बाद अब कंपनी स्प्लेंडर के इलेक्ट्रिक वर्जन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। हालांकि बता दे कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग को लेकर अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट्स को बाजार में जल्द लॉन्च करने की बात जरूर कही है।
पहले से धमाल मचा रहा हीरों का Vida V1 Electric Scooter
वहीं दूसरी ओर हीरो मोटरकॉर्प कंपनी में दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में अपनी Vida V1 की बिक्री को शुरू कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने अक्टूबर 2022 में Vida V1 ई-स्कूटर के दो वेरिएंट प्रो और प्लस को लांच किया था। कंपनी ने अपने इन दोनों वैरीअंट के ही स्कूटर का प्रोडक्शन चित्तूर के प्लांट में किया था। हीरो मोटर कॉर्प के यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं। लोगों के बीच इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है।
इस कड़ी में एक कंपनी के इमेजिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट के हेड स्वदेश श्रीवास्तव ने नए प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी मार्केट में लार्ज स्केल पर एस्टेब्लिशमेंट करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी आने वाले कुछ समय में अपने कई नए प्रोडक्ट्स से भी ऑटो इंडस्ट्री को इंट्रोड्यूस कराएगी। कंपनी की ओर से साझा किए गए इस बयान के बाद टीवीएस आइक्यूब, एथेर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक, ओला इलेक्ट्रिक और बजाज चेतक जैसी कंपनियों के लिए एक नई मुश्किल खड़ी हो सकती है।
जल्द कई और शहरों में लांच होगी Vida V1 ई-स्कूटर
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि Vida V1 को लॉन्च कर दिया गया है और जल्द ही आने वाले 3 महीनों में इसे देश के और भी कई शहरों में लांच किया जाएगा। देश के तमाम हिस्सों में इसके विस्तार को लेकर काम चल रहा है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बाजार में जबरदस्त विरोध करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प कंपनी तेजी से काम कर रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024