Hero Karizma: हीरो नए बदलाव के साथ लॉंच कर अपनी धासू बाइक, शानदार लुक और स्पीड से सभी को छोड़ेगी पीछे, जाने कीमत

Hero Karizma Bike 2023 Model: हीरो मोटर कॉर्प कंपनी अपनी एक पुरानी बाइक को नए अवतार में लाने की तैयारी में जुटी हुई है। इस कड़ी में कंपनी अपने Hero Karizma बाइक को नए लुक, नए फीचर्स और बदले अवतार के साथ लांच करने की तैयारी कर रही है। इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में पहले से ही इस बाइक का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोलता है। वहीं इस में होने वाले नए बदलाव इस बाइक की डिमांड को और भी ज्यादा बढ़ा देंगे। कंपनी इस बाइक में कई नए धांसू फीचर्स लाने वाली है। ऐसे में आइए हम आपको Hero Karizma बाइक में होने वाले बदलावों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

ये भी पढ़ें- Akshara Singh MMS: फिर लीक हुआ अक्षरा सिंह का MMS, बॉयफ्रेंड संग ऐसी हालत में दिखीं एक्ट्रेस!

Hero Karizma Bike

ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचायेगी Hero Karizma

हीरो मोटोकॉप कंपनी पिछले कुछ दिनों से दो बेहतरीन बाइक्स पर काम कर रही है।  इस कड़ी में इन दोनों मॉडल को हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। मालूम हो हीरों कंपनी के ये दो मॉल करिज्मा XMR 210 और करिश्मा XMR है। हीरो की ये दोनों बाइक्स 210cc लिक्विड-कूल इंजन के साथ मार्केट में लाई जायेंगी। जानकारों का कहना है कि ये पहले से धमाल मचा रही पल्सर 250cc, जिक्सर 250cc और डोमिनार 250cc के लिए जबरदस्त चैलेंज बन सकती है।

whatsapp channel

google news

 

Hero Karizma  बाइक का इंजन पावरट्रेन

बात Hero Karizma बाइक के इंजन पावरट्रेन की करें, तो बता दे कि कंपनी ने Hero Karizma बाइक में 210cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है, जो 25bhp की पावर और 30nm का टॉर्च जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। साथ ही इसमें आपकों सिक्स स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें- मलिंगा की पत्नी तानिया खूबसूरती मे नहीं है किसी हीरोइन से कम, पहली नज़र मे ही दिल हार बैठे थे यॉर्कर किंग

Hero Karizma Bike

कब लॉन्च होगी Hero Karizma बाइक

गौरतलब है कि हीरो लाइनअप में शामिल होने वाली Hero Karizma बाइक को हाल ही में लद्दाख के पास टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हीरो कंपनी अपनी इस अपकमिंग बाइक करिज्मा 210 (Karizma 210) को अपनी प्रीमियम कैटेगिरी की मोटरसाइकिलों में जगह दे सकती है। हालांकि, इसके लॉन्च से लेकर इसकी कीमत तक पर अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Share on