Hero Karizma xmr launch: हीरो कंपनी ने अपनी आईकॉनिक मोटरसाइकिल Karizma XMR को फाइनली लॉन्च कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद मार्केट में आई हीरो Karizma XMR की लॉन्च के साथ ही लोगों ने इसकी बुकिंग को लेकर होड़ मचा दी है। बता दे हीरो कंपनी की ये बाइक सुपरबाइक के तौर पर नए अवतार में पेश की गई है। कंपनी ने न्यू करिज्मा के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। आइये हीरो की इस न्यू Karizma XMR की कीमत से लेकर फीचर तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।
क्या है Hero Karizma XMR की कीमत?
29 अगस्त मंगलवार को इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में लांच हुई हीरो कंपनी की धांसू मोटरसाइकिल Karizma XMR को 1,72,900 की इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ लांच(Hero Karizma xmr launch)किया गया है। बाद में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,82,900 हो जाएगी। बड़ी खुशखबरी यह है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग लॉन्चिंग के साथ ही शुरू कर दी है। हीरो Karizma XMR की लॉन्चिंग के दौरान रितिक रोशन के साथ-साथ रणविजय भी नजर आए।
Karizma XMR का लुक और डिजाइन
न्यू Karizma XMR को पुराने मॉडल से पूरी तरह अलग कर दिया गया है। नई सुपरबाइक करिज्मा में आपको डिजाइनर एलॉय व्हील्स के साथ-साथ मस्क्युलर फ्यूल टैंक के साथ स्टाइलिश टच दिया गया है। साथ ही इस बाइक में आपको कम्पलीट LED लाइटिंग भी मिल रही है। वहीं पीछे और साइड पैनल्स में एयरोडायनेमिक्स केसाथ-साथ आगे की तरफ माउंट और उठी हुई विंडस्क्रीन दी गई है। साथ ही बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी ऑफर किया गया है। बता दे आप ब्लूटूथ की मदद से अपने स्मार्टफोन को इसके साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते है।
न्यू Karizma XMR का इंजन कैसा है
करिज्मा XMR के इंजन की बात करें तो इसमें 210cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 25.4 PS का पावर आउटपुट और 20.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में आपकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। करिज्मा XMR की बुकिंग करना चाहते है तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।