Hero Electric Bicycle:बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol-Disel Price Today) के कारण इन दिनों इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए हम आपको एक बेहतर परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताते हैं, जो कि हीरो कंपनी द्वारा लांच की जा रही है। इसके साथ ही हीरो कंपनी और भी तीन इलेक्ट्रिक साइकिल लांच (Hero Electric Bicycle) कर रही है, जिनमें आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ 55 किलोमीटर की रेंज मिल रही है।
Hero Lectro की कीमत और माइलेज क्या है?
हीरो कंपनी की लांच होने वाली इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम Lectro है। बता दे यह हीरो Lectro की कम्यूटर रेंज का हिस्सा है। खास बात ये है कि इसमें आपकों आरामदायक और सुरक्षित राइडिंग का फील मिलता है। साथ ही इसमें 250W BLDC मोटर दिया गया है, जिसे इसके पीछे वाले पहिए में लगाया गया है। बात इसके लुक की करें तो बता दे कि यह साइकिल दो कलर वेरिएंट में लॉन्च की जायेगी। साथ ही इस साइकिल में लगी बैटरी फुल चार्ज करने पर 30km तक का सफर देती है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल आप 32,999 रुपये में अपने घर ले जा सकते है।
Hero Lectro F1 की कीमत और माइलेज क्या है?
हीरो कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक साइकिल की लिस्ट मेें Hero Lectro का नाम शामिल है। बता दे हीरो की एफ सीरीज के तहत Hero Lectro प्रोडक्ट से MTB रेंज का सबसे नया एडिशन है। खास बात ये है कि यह सभी ट्रैक्स और ट्रेल्स के लिए उपयुक्त है और इसमें आपकों 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिलती है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपकों एंटी-स्किड मिश्र धातु पेडल के साथ आगे और पीछे दोनों के लिए आईएसओ प्रमाणित डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं। हीरों कंपनी की इस बाइक की कीमत 38,999 रुपये है।
Hero Lectro F6i की कीमत और माइलेज क्या है?
इसके अलावा हीरो ई-साइकिल की एफ सीरीज में F6i हीरो लेक्ट्रो का नाम भी शामिल है। बता दे ये एफ सीरीज के पोर्टफोलियो का सबसे टॉप मॉडल है। इसमें 11.6 Ah की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी एक बार चार्ज होवे के बाद 55 किलोमीटर तक का रेंज देती है। खास बात ये है कि इसमें आपकों RFID की लॉक फ़ंक्शन के साथ एक LED डिस्प्ले मिलती है। 54,999 रुपये में आप इसे घर ले जा सकते हैं।
Hero Lectro C5x की कीमत और माइलेज क्या है?
हीरों कंपनी की सबसे स्टाइलिश ई-बाइक के तौर पर जानी जाती है, लेकिन हम बता दे कि यब बेहद मजबूत भी है। साथ ही इसमें लिथियम-आयन डिटेचेबल बैटरी के साथ आती है। इसके जरिये इसे चार्ज करना और स्वैप करना बेहद आसान होता है। बता दे एक बार फुल चार्ज होने में यह 3-4 घंटे का समय लेती है। इस ई-साइकिल की सबसे खास बात ये है कि इसकी बैटरी पर पानी और धूल का कोई असर नहीं होता है। बात इसकी कीमत की करे तो बता दे कि 38,999 रुपये में आप इसे घर ले जा सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024