60 हजार से भी सस्ता है Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, देता है 140 km रेंज; देखें Hero electric scooter की पूरी List

Hero electric scooter List: पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान है, तो आप हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद महंगे पेट्रोल के झंझट से हमेशा के लिए नहीं जा पा सकते हैं। बता दे भारतीय बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक ने कुल 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है। इनमें से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर तो कम कीमत और बेहतरीन रेंज के साथ कई धांसू अपडेट फीचर के साथ पेश किए गए हैं। इनमें से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत तो ₹60000 से भी कम (Hero electric scooter under 60000) है। ऐसे में लिए हम आपको हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल में बताते हैं।

यह है हीरो के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero electric scooter List)

  • Hero Electric Flash LX- रेंज 85 किलोमीटर, टॉप स्पीड- 25 kmph, चार्जिजिंग टाइम- 4 से 5 घंटे, कीमत- 59,640 रुपये।
  • Hero Electric Optima CX 2.0- रेंज 89 किलोमीटर, टॉप स्पीड- 48 kmph, चार्जिंग टाइम 4.5 घंटे, कीमत- 106,590 रुपये।
  • Hero Electric Optima CX 5.0- रेंज 135 किलोमीटर, टॉप स्पीड 55 kmph, चार्जिंग टाइम 6.5 घंटे, कीमत 129,890 रुपये।
  • Hero Electric Eddy- रेंज 85 किलोमीटर, टॉप स्पीड 25 kmph, चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटे, कीमत- 72,000 रुपये।
  • Hero Electric Photon LP- रेंज 90 किलोमीटर, टॉप स्पीड 45 kmph, चार्जिजिंग टाइम- 5 घंटे, कीमत 110,891 रुपये।
  • Hero Electric Optima CX – Dual Battery- रेंज 140 किलोमीटर, टॉप स्पीड 45 kmph, चार्जिंग टाइम- 4 से 5 घंटे, कीमत- 85,190 रुपये।
  • Hero Electric Optima CX – Single Battery- रेंज 82 किलोमीटर, टॉप स्पीड 45 kmph, चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटे, कीमत 67,190 रुपये।
  • Hero Electric NYX HS500 ER- रेंज 138 किलोमीटर, टॉप स्पीड 42 kmph, चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटे, कीमत 86,540 रुपये।
  • Hero Electric Atria LX- रेंज 85 किलोमीटर, टॉप स्पीड 25 kmph, चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटे, कीमत 77,690 रुपये।

ये है Hero का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

इनमें से Optima और NYX सीरीज स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक के सबसे ज्यादा सेल होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर है। वही बात हीरो के सबसे सस्तs इलेक्ट्रिक स्कूटर की करें तो बता दें कि यह हीरो इलेक्ट्रिक का Hero Electric Flash LX स्कूटर है, जो सिंगल चार्ज में आपको 85 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 25 केएमपीएच की है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और इसकी कीमत ₹59640 एकस शोरुम रखी गई है।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ TVS का नया ‘X’ इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक और खासियत देख हो जायेंगे दंग; जाने कीमत

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।