धांसू है ये मोटरसाइकिल! इसके आगे ग्राहक किसी को नहीं देखती, दाम में फीट है और काम में सुपरहीट ये

Best Bike In Indian Market Hero Splendor: हीरो की एक बाइक ने सभी को पछाड़ दिया है। जुलाई महीने में इस टू-व्हीलर ने सेल के मामले में सभी आंकड़े तोड़ दिए हैं। हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं, ये हीरो स्प्लेंडर है। पिछले महीने हीरो स्प्लेंडर की 2,28,847 यूनिटी की है। हालांकि जुलाई 2022 में इसकी 254009 यूनिट बिकी थी इस हिसाब से इस साल इसकी यूनिट में 21,562 यूनिट की कम बिक्री हुई है, लेकिन फिर भी सेल के मामले में हीरो स्प्लेंडर टॉप पर चल रही है।

दूसरे नंबर पर एक्टिवा स्कूटर

वही बेस्ट सेल के आंकड़ों में एक्टिवा स्कूटर दूसरे नंबर पर है। जुलाई 2023 में इसकी कुल 1,35,327 यूनिटी की सेल हुई है। टॉप-10 की लिस्ट में एक्टिवा स्कूटर दूसरे नंबर पर है। वही टॉप-10 की सेल में इन दोनों के अलावा शाइन पलसर और जूपिटर जैसे मॉडल भी शामिल है। इन टॉप-10 मॉडल्स ने जुलाई में कुल 8,52,479 यूनिट की सेल की है। ऐसे में आइए हम आपको टॉप-10 टू-व्हीलर की लिस्ट दिखाते हैं, जिनकी सेल जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा हुई है।

टॉप 10 टू-व्हीलर सेल जुलाई 2023

  • स्प्लेंडर- 2,28,847 यूनिटी की बिक्री
  • एक्टिवा- 1,35,327 यूनिट की बिक्री
  • शाइन 1,03,072 यूनिट की बिक्री
  • पल्सर 8,7958 यूनिट की बिक्री
  • जूपिटर- 6,6439 यूनिट की बिक्री
  • डीलक्स- 65931 यूनिट की बिक्री
  • एक्सेस- 51678 यूनिट की बिक्री
  • यूनिकॉर्न 40,119 यूनिट की बिक्री
  • रेडर- 36,900 यूनिट की बिक्री
  • एक्सेल 100 36208 यूनिट की बिक्री

इस लिहाज से जुलाई 2023 में इन टॉप 10 टू-व्हीलर ने कुल 8,52,479 यूनिट्स की सेल की ।है वहीं जुलाई 2022 में में टोटल टू व्हीलर का आंकड़ा 9,41,378 था। जो पिछले साल के मुकाबले इस साल 9.45 प्रतिशत की कटौती के साथ दर्ज किया गया है।

हीरो स्प्लेंडर का इंजन और फीचर्स

बात हीरो स्प्लेंडर की खासियत और इसके फीचर की करें तो बता दे कि कंपनी आपकों इस बाइक में 97.2 सीसी एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन ऑफर करती है, जिसका इंजन 8.02PS का पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करते हैं। साथ ही इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज बहुत जबरदस्त है। साथ ही इस बाइक में कंपनी ARAI द्वारा सर्टिफाइट 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है।

इस बाइक में आपकों कई जरूरी फीचर दिये गए है, जिसमें DRL, डिजिटल ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल एसएमएस अलर्ट, फ्यूल गॉज, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हाई बीम इंडिकेटर, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बैक एंगल सेंसर, इंजन कट ऑफ ऑटोमेटिक फॉल और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे जरूरी फीचर्स मिल रहे हैं।

Kavita Tiwari