Friday, June 9, 2023

हेमा मालिनी मेट्रों की सवारी करती आई नजर, देख हैरान हुए लोग, देखें Video

Hema Malini In Mumbai Metro: बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 74 साल की हो गई है, लेकिन आज भी वह अपनी फिटनेस और एक्टिवनेस से लोगों को अपना मुरीद बनाने का हुनर रखती हैं। हेमा मालिनी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दशकों तक राज किया है। आलम यह है कि खूबसूरती के मामले में 74 साल की उम्र में भी हेमा मालिनी इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकाराओं को मात देती नजर आती है। हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ड्रीम गर्ल अपनी लग्जरी कार छोड़कर मुंबई की मेट्रो में सफर करती नजर आ रही है। क्या है इसकी वजह आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

हेमा मालिनी मुंबई मेट्रो में किया सफर

74 साल की हेमा मालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे इन तस्वीरों और वीडियो को खुद हेमा मालिनी ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है। इन फोटो में ड्रीम गर्ल मुंबई मेट्रो का सफर करती नजर आ रही है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कहीं हेमा मालिनी मुंबई मेट्रो की सीढ़ियों पर खड़ी है, तो कभी फैंस के साथ फोटो खिंचवा रही है। एक्ट्रेस के मुंबई मेट्रो सफर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

whatsapp-group

मजेदार रहा मुंबई मेट्रो का सफर

इन वायरल वीडियो और तस्वीरों में मथुरा से सांसद हेमा मालिनी मुंबई मेट्रो का लुत्फ उठाती नजर आ रही है। बात हेमा मालिनी के लुक की करें तो बता दें कि इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की शर्ट के साथ वाइट कलर की लूज पैंट पहनी है। सफर में उनके साथ उनके बॉडीगार्ड भी मौजूद है। हेमा मालिनी ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- मुझे आप सभी के साथ अपना अनूठा और अद्भुत अनुभव जरूर शेयर करना चाहिए। कार से दहिसर पहुंचने के लिए मैंने 2 घंटे का सफर तय किया, जो बहुत ही ज्यादा थका देने वाला था। शाम में मैंने कार से सफर करने की बजाय मेट्रो से सफर करने का फैसला किया… और हे भगवान यह इतना आनंददायक था कि मैं सिर्फ आधे घंटे में जुहू पहुंच गई।

google news

ऐसे में अब आप भी हेमा मालिनी के मुंबई मेट्रो का सफर करने की वजह समझ ही गए होंगे। हेमा मालिनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग-अलग अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने बेहद सिंपल अंदाज में मुंबई मेट्रो का सफर करने पर हेमा मालिनी की तारीफ की है, तो वही कई लोग मुंबई के ट्रैफिक जाम को लेकर भी चर्चा भी करने लगे है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles