बाइक पर चार साल से कम उम्र के बच्चे के लिए भी हेलमेट जरूरी, सुरक्षा बेल्ट भी लगाने पड़ेगे

सड़क परिवहन मंत्रालय (Mnistry of Road Transport) मोटरसाइकिल वाहन चालकों के लिए नियम अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत मोटरसाइकिल पर 4 साल से कम उम्र के बच्चों को ले जाने के संबंध में कई नए नियम बताए गए है। नियम के मद्देनजर बच्चों के लिए हेलमेट और सुरक्षा बेल्ट लगाना (New Helmet Rule) अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें इस दौरान उम्र सीमा के आधार पर नए नियम के मद्देनजर अगर 4 साल का बच्चा बाइक पर पीछे बैठा है, तो बाइक की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा से नहीं रखी जा सकती।

Transport rules

सड़क परिवहन मंत्रालय ने बनाये नए नियम

यह नए नियम 15 फरवरी से लागू कर दिए गए है। इसके अलावा सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस दौरान सारी जानकारी ने कहा है कि खतरनाक या जोखिमपूर्ण सामान की ढुलाई करने वाली प्रत्येक गाड़ी को वाहन निगरानी प्रणाली उपकरण से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही वाहन चालकों के हित को ध्यान में रखते हुए 30 दिन के अंदर हितधारको से इस मुद्दे पर उनके सुझाव मांगे गए हैं।

Transport rules

बता दे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 में संशोधन करते हुए पहली बार मोटरसाइकिल पर सवार 9 महीने से 4 महीने के बच्चों की सुरक्षा के लिए यह नए नियम बनाए हैं। 4 साल से कम उम्र के बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बेल्ट या हार्नेस का इस्तेमाल करना व उसे चालक के साथ जोड़ना अनिवार्य है।

इससे जुड़ी जानकारी को मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साझा की है। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा यह नियम हादसों को रोकने के लिए किया बनाया गया है। इतना ही नहीं बाइक का थोड़ा सा भी संतुलन बिगड़ने पर बच्चों के गिरने का खतरा बना रहता है। देश में सड़क हादसे और उसमें मौत और घायलों के आंकड़े के विश्लेषण के बाद बच्चों के लिए यह नए नियम बनाने का फैसला किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इससे संबंधित पक्षों, विशेषज्ञों और सामान्य जनता से मिली राय के बाद इन नियमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।