CDS विपिन रावत समेत 14 को ले जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रेश, 11 शव बरामद, देखें पूरी विडियो

तमिलनाडु के कुन्नूर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ एक भीषण विमान हादसा हो गया है। दरअसल यहाँ भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को क्षतिग्रस्त हो गया। इस विमान में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत तथा सेना के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सवार थे। विमान में सवार यात्रियों में सीडीएस रावत की पत्नी भी शामिल थी।

जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, विमान में 14 लोग सवार थे। 11 लोगों का शव मिला है, जबकि तीन अधिकारियों को बचा लिया गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए नीलगिरी के कैंटॉनमेंट ले जाया गया है। युद्धस्तर पर बचाव कार्य किए जा रहे हैं। इस घटना की जांच को लेकर आदेश जारी किए गए हैं।

whatsapp channel

google news

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विमान मे बिपिन रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरुसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा, हाव सतपाल सवार थे जो चॉपर से दिल्ली से सुलूर जा रहे थे।

सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे । इस हादसे के बाद से राजधानी दिल्ली में CDS बिपिन रावत के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जनरल रावत की क्या हालत है, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के हादसे के बारे मे संसद में बयान देनेवाले हैं। खबर यह भी है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोयंबटूर जाएंगे।

Share on