Harley Davidson की ‘मेड-इन-इंडिया’ मोटरसाइकिल इस महीने होगी लॉन्च! लुक देख उड़ जायेगी नींद

Harley Davidson and Hero: अगर आप बाइक लवर है तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी हो सकती है। दरअसल हार्ले डेविडसन और हीरो मोटर कॉर्प मिलकर इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में एक नई बाइक लाने वाले हैं। सिंगल सिलेंडर वाली यह बाइक बाजार में खासतौर से रॉयल एनफील्ड की बाइक को टक्कर देगी। इस बाइक की तस्वीरें हाल ही में इंटरनेट पर लीक हो गई है। तस्वीरों के लीक होने के बाद से ही हार्ले डेविडसन की इस बाइक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। यह हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक बताई जा रही है, जिसे खासतौर पर इंडियन मार्केट के लिए तैयार किया गया है। इस बाइक की टेस्टिंग जयपुर स्थित हीरो मोटर कॉर्प के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में की गई है। ऐसे में जल्द ही भारत की सड़कों पर भी दौड़ती नजर आएगी।

Harley Davidson

कैसी है हार्ले डेविडसन की नई बाइक?

हार्ले डेविडसन की नई बाइक को लेकर मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस बाइक में स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन द्वारा किया गया है, जबकि इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की ओर से किया गया है। इस बाइक का लुक पूरी तरह से स्टायलिश है। इसमें हार्ले की भी झलक नजर आ रही है। इंटरनेट पर लीक हुई इस बाइक की तस्वीरों को देखें ये साफ पता चलता है कि कंपनी ने इस बाइक में डे-टाइम-रनिंग लाइट्स का इस्तेमाल किया है, जिस पर ‘Harley-Davidson’ लिखा हुआ है।

Harley Davidson

whatsapp channel

google news

 

कैसे है Harley-Davidson बाइक के फीचर्स

बात Harley-Davidson की इस नई बाइक के फीचर्स और खासियत की करें तो बता दे कि कंपनी ने इसमें कंपनी एयर/ऑयल कूल्ड 400cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है, जिसके साथ यह जबरदस्त माइलेज देने में सक्षम है। इसकी एक खासियत आप इस बाइक के पीछे दिए गए नंबर प्लेट पर भी देख सकता है, जहां पर ‘HD 4XX’ लिखा हुआ है। बता दे ये बाइक के इंजन क्षमता का संकेत माना जा रहा है। मालूम हो कि इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जा सकता है।  हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

Harley Davidson

Harley-Davidson की इस नई बाइक के फ्रट में टेलीस्कोपिक फोर्क के बजाय USD फोर्क देखने को मिल रहा है, वहीं इसके बैक लुक को ट्रेडिशनल टच दिया गया है। बाइक के पीछे की तरफ ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है। साथ ही इसमें Bybre डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS भी मिल रहा है।

Share on