महंगी हुई Harley-Davidson की सबसे सस्ती बाइक, जाने कंपनी ने अचानक क्यों और कितने बढ़ाये दाम?

Harley Davidson X440 Price, Feature And Mileage: हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X440 के दाम अचानक से बढ़ गए हैं। बता दे हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में लॉन्च किया था। वही इस बाईक के मार्केट में आने से पहले ही इसकी कीमतों के दाम में उछाल आ गया है। इस दौरान कंपनी ने सीधे तौर पर इस बाइक की 10,500 रुपए की कीमत बढ़ा दी है। ऐसे में आइए हम आपको डिटेल में बताएं कि आखिर कंपनी ने अचानक से यह फैसला क्यों लिया इसके पीछे की वजह क्या है?

Harley Davidson X440 की नई कीमत

हार्ले-डेविडसन X440 की पहली झलक के साथ ही मार्केट में इसे लेकर चर्चाये तेज हो गई थी। वहीं लोगों के बीच इसका क्रेज लॉन्च के बाद और भी ज्यादा बढ़ गया। खास बास ये थी कि इसे हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने मिलकर तैयार किया है, लेकिन मार्केट में उतरने से पहले ही कंपनी ने बाइक की कीमत ने अचानक उछाल ले लिया है। बता दे कंपनी ने बुधवार यानी 2 अगस्त को Harley Davidson X440 की कीमतों में बढोत्तरी का ऐलान किया है, जिसके बाद से 3 अगस्त के बाद इसकी बुकिंग पर आपकों 10500 रुपए ज्यादा देने होंगे। वहीं अब नई कीमतों के साथ इसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपए हो गई है।

Harley Davidson X440 वेरियंट

मालूम हो कि Hero Harley Davidson X440 को कंपनी ने कुल 3 अलग-अलग वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें Denim, Vivid और S वेरियंट शीमिल हैं। इन सभी कि कींत कंपनी ने Harley-Davidson के डीलर नेटवर्क पर Denim मॉडल को 2.29 लाख रुपए, Vivid को 2.49 लाख रुपए और S मॉडल को 2.69 लाख रुपए में मार्केट में उतारा है।

खास फीचर्स

मालूम हो कि हीरो और हार्ले के द्वारा मिलकर मार्केट में लाइ गई ये Harley Davidson X440 बाइक कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, जिसे खास इंडियन मार्केट में ही पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें आपकों 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक, 320mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, LED हेडलैम्प विथ DRL के साथ ड्यूल चैनेल ABS ब्रेक जैसे जरूरी फीचर दिये हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 3.5 इंच TFT स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे अपडेट फीचर भी आपकों मिल रहे हैं। साथ ही इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- आ रही रॉयल एनफील्ड की धांसू क्रुजर बाइक, लीक हुई Royal Enfield K1D की सारी डिटेल

Kavita Tiwari