धमाल मचाने आ गई Harley Davidson की X440 बाइक, जाने कितनी कीमत पर हुई लॉन्च!

Harley Davidson Price And Feature Details: Harley-Davidson X 440: हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने अपनी नई कम क्षमता वाली मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की पूरी प्लानिंग कर ली है। लोगों इस बाइक काम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बता दे कि ये ऑल-न्यू Harley-Davidson X 440 बाइक इसी साल जुलाई महीने मे भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में लॉन्च की जायेगी। बता दे ये नेकेड रोडस्टर वाली पहली Harley मोटरसाइकिल है, जिसे Hero MotoCorp के साथ साझेदारी में मार्केट में उतारा जा रहा है। वहीं बात इसके डिजाइन की करे तो बता दे कि Harley-Davidson X 440 कंपनी की पुरानी XR सीरीज रोडस्टर्स से लुक के मामले में काफी मेल खाती है।

Harley-Davidson X 440 के फीचर्स

इसके अलावा बात Harley-Davidson X 440 के फीचर की करे तो बता दे इसमें एलईडी डीआरएल के साथ-साथ आपकों गोल आकार का ऑल-एलईडी हेडलैंप, बॉडी पर ऑरेंज एक्सेंट, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर और मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील मिल रहे हैं। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपकों यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स भी दिया जा रहा है। मालूम हो कि इसमें स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक भी आपको दिये जा रहे हैं।

Harley-Davidson X 440 का इंजन

इसके साथ ही अब तक कंपनी की ओर से Harley-Davidson की ओर से X 440 के पावरट्रेन को लेकर अब तक कोई जानकारी नही दी गई है। जानकारी के मुताबिक इसमें 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलने की भी संभावना है। ऐसे में उम्मीद की जा जा रही है कि ये बाइक लगभग 35 बीएचपी और 40 एनएम जनरेट करने में सक्षम होगी। साथ ही इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

Harley-Davidson X 440 लॉन्च और कीमत

बात इस नई Harley-Davidson X 440 की कीमत की करें तो बता दे कि कंपनी इसे 3 लाख रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है। मालूम हो कि ये कीमत एक्स शोरुम पर आधारित है।

whatsapp channel

google news

 
Share on