क्रिकेटर हरभजन सिंह ने की संन्यास की घोषणा, कहा – ’23 साल का खूबसूरत सफर..अब अलविदा’

Harbhajan Singh Retirement Announce : शुक्रवार को भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने एक ट्वीट करके क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ” एक दिन सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उसी मोड़ पर हूँ, जब मैं उस खेल से विदा लेता हूं जिसने मुझे मेरी जिंदगी में सब कुछ दिया है। हरभजन सिंह ने ट्वीट के जरिए उन सभी का धन्यवाद किया जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा में उनके पलों को सुंदर और यादगार बनाया। भज्जी यानि की हरभजन सिंह ने वर्ष 1998 से क्रिकेट मैच में अपना डेब्यू किया था।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्रिकेट डेब्यू करने से लेकर अब तक मे 23 साल क्रिकेट को दिया और आज हमेशा के लिए इस खेल को अलविदा कह दिया है। जब भज्जी ने क्रिकेट में अपने कैरियर की शुरुआत की थी, उस समय उनकी उम्र बस 17 साल थी। आज वे 41 साल के हो चुके हैं। साल 1998 में चेन्नई में हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।

ऐसा रहा करियर

हरभजन सिंह वे खिलाडी थे, जिन्हें भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहली हैट्रिक झटकने के लिए जाना जाता था। उनका जन्म 3 जुलाई, 1980 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। अब तक में भज्जी ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेला। उनके नाम 417 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड है, वे वनडे में 269 शिकार कर चुके हैं। उन्होंने टी20 में डेब्यू किया। गौरतलब है कि हरभजन सिंह अनिल कुंबले और आर अश्विन के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं। आईपीएल मैच में हरभजन सिंह ने चेनन्ई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेला है और कुल 150 विकेट झटके हैं। हरभजन सिंह ने अभिनेत्री गीता बसरा से शादी की है और उनके दो बच्चे भी हैं।

Share on