पटना में अब इन 8 जगहों पर मिलेगी मल्टीलेवल पार्किंग, साथ ही बनेंगे 9 फुट ओवरब्रिज, देखें पूरी सूची

राजधानी पटना (Growing Patna) में जगह-जगह पर होने वाली पार्किंग (Multilevel Parking In Patna) की समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिल जाएगी। दरअसल सरकार इसके लिए पटना में 8 जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) बनाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही सड़कों को पार करने के लिए 9 जगहों पर फुट ओवरब्रिज (Foot Over bridge) बनाए जाएंगे। शहर के प्रमुख का सौंदर्य करण सरकार की पहल किया जा रहा है। साथ ही 5 मंजिला मौर्या टॉवर को 9 मंजिला बनाने का प्रस्ताव भी पेश कर दिया है। इसके साथ ही राजधानी पटना में रूफटॉप गार्डन (Rooftop Garden), पार्किंग एरिया और फूड कोर्ट (Food Court) भी तैयार किए जाएंगे। बता दे यह सारे काम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड़ के मद्देनजर किए जाएंगे।

6 नई परियोजनाओं को मिली मंजूरी

जानकारों द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक जिन जगहों पर काम किया जाएगा, वहां के संबंधित विभाग से एनओसी प्राप्त करने के बाद पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड डीपीआर तैयार कर एजेंसी का चयन करेगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की ओर से की गई 23वीं बैठक में 6 नई परियोजनाओं को पीपी मोड में करने की स्वीकृति दी गई है। इस बैठक की अध्यक्षता पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष व नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर कर रहे थे। बैठक में डीएम, नगर आयुक्त सह एमडी और एमडी शहरी कार्य मंत्रालय के अपर सचिव आदि शामिल हुए थे।

पटना में कहां बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग

राजधानी पटना के गांधी मैदान रोड, एग्जिबिशन रोड, स्टेशन रोड, बुध मार्ग, फ्रेजर रोड, बोरिंग रोड, पूर्वी बोरिंग, कैनाल रोड और जवाहर लाल नेहरू मार्ग यानी बेली रोड पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।

पटना में कहां बनेंगे फुट ओवर ब्रिज

जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के चिड़ियाघर गेट नंबर 1, गोला रोड मोड़, भूतनाथ क्रॉसिंग, कुम्हरार क्रॉसिंग, विश्वेश्वरैया भवन, विद्युत भवन, शेखपुरा मोड़, आरपीएस मोड़ और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा

पटना के 10 गोलंबरों का बदलेगा स्वरूप

जानकारी द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक पटना के 10 गोलंबर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसमें इनकम टैक्स गोलंबर, रेलवे स्टेशन गोलंबर, रामगुलाम चौक चिरैयाटांड़ गोलंबर, जीपीओ गोलंबर, प्रेमचंद रंगशाला गोलंबर, राजेंद्र नगर गोलंबर, दिनकर गोलंबर और मैकडॉवेल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Kavita Tiwari