बिहार सरकार के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग की तरफ से खेल गतिविधियों की तरह ही सांस्कृतिक कैलेंडर जारी करने की भी तैयारी की जा रही है। इसमें पूरे वर्ष किए जाने वाले सभी सांस्कृतिक आयोजनों का ब्योरा होगा। राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय आयोजनों की तारीख भी तय की जाएगी।
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, सांस्कृतिक कैलेंडर बनकर लगभग तैयार है। मंत्री डा. आलोक रंजन का अनुमोदन मिलते ही इसे जारी कर दिया जाएगा। कैलेंडर जारी होने पर कलाकारों के साथ ही दर्शकों को भी काफी सहूलियत होगी। इसके अलावा सरकार जल्द ही कलाकारों की मदद के लिए प्राेत्साहन राशि जारी करनेवाली है।
कलाकारों की सूची हुई फाइनल
कोरोना काल में कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी अगले एक सप्ताह की अन्दर जारी किए जाने की बात कही गई है। अधिकारियो की तरफ से बताया गया है कि इसके लिए कलाकारों की सूची भी फाइनल कर ली गई है। उनके बैंक खातों के मे राशि सीधे जमा करा दी जाएगी।
फायदा उठाने के करना होगा ये काम
वैसे कलाकारों को इस राशि का भुगतान किया जाएगा, जिन्होंने अपनी कला की प्रस्तुति का पांच मिनट का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर उसका लिंक विभाग को 15 जुलाई तक भेज दिया है। इसमें बड़ी संख्या में गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, वाद्ययंत्र, पेंटिंग आदि के कलाकारों शामिल है। विभाग के मुताबिक चयन किए गए एकल प्रस्तुति को 1500 रुपये जबकि समूह प्रस्तुति को तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा सभी प्रविष्टियों में प्रथम तीन को पुरस्कृत किया जाएगा। पहला स्थान पाने वाले कलाकार को 10 हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को सात हजार जबकि तीसरे स्थान पाने वाले कलाकार को पांच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024