भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लगाये जायेंगे 98 CCTV कैमरे, जानिए क्यों बनाया गया ये बड़ा प्लान

भागलपुर (Bhagalpur) में लगातार बढ़ रहे अपराध के मामले पर नकेल कसने के लिए ऑन फील्ड सुरक्षा के अलावा‌ अब तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा। दरअसल कई बार भागलपुर रेलवे स्टेशन (Bhagalpur Railway Station) पर ऐसा देखा गया है कि आरोपी ट्रेन का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो जाते हैं। इन अपराधियों को पकड़ने और बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए भागलपुर स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया तक निर्भया फंड से 98 सीसीटीवी कैमरे (98 CCTV cameras installed at Bhagalpur station) लगाए जाएंगे। क्या है यह पूरा प्लान आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

भागलपुर स्टेशन पर लगाये जायेंगे 98 CCTV कैमरा

जानकारी के मुताबिक रेल डीआईजी के स्टेशन एग्जीक्यूटिव लॉन्ज में डीआरएम सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। डीआरएम ने इस बैठक के दौरान बताया कि भेजे गए 114 में से 98 सीसीटीवी कैमरे भागलपुर स्टेशन पर लगाने के अनुरोध को मुख्यालय से अनुमति मिल गई है। कैमरे लगाने की जिम्मेदारी रेल टेल को सौंपी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे लगाने का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।

गौरतलब है कि 18 जुलाई की रात रेल थाना के पीछे कार पार्किंग एरिया में बम के आकार की एक वस्तु मिली थी। इस दौरान बम निरोधक दस्ता के पहुंचने तक 3 घंटे वह ऐसे ही पड़ा रहा। निरोधक दस्ता की टीम की जांच के बाद नकली बम की पुष्टि होने तक रेलवे पुलिस कर्मी परेशान हालत में नजर आए। इस दौरान रेलवे के लापरवाह रवैये से उनकी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।