Post Office MIS Scheme: अगर आप किसी सरकारी योजना में अपना पैसा बेस्ट रिटर्न के लिए सेव करना चाहते हैं, तो आइए आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम (Government Scheme) के बारे में बताते हैं, जिसमें एक बार इन्वेस्टमेंट करने के बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलना शुरू हो जाएगी। बता दे इस योजना के तहत आपको मंथली 2500 रुपए से कुछ ज्यादा की अमाउंट राशि हर महीने मिलेगी।
पैसा इंवेस्ट करने की बेस्ट स्कीम क्या है
हम सभी अपने पैसे को सेव करने के लिए अक्सर कोई ऐसा प्लेटफार्म ढूंढते हैं जहां हमें बेस्ट रिटर्न मिल सके, लेकिन इस दौरान हमारी यह डिमांड होती है कि हमारा पैसा सुरक्षित होना चाहिए। ऐसे में हमेशा हमें निवेश करने के लिए एक ऐसा ऑप्शन चुनना चाहिए, जहां हमें सुरक्षा की फुल ऑन गारंटी मिले। सुरक्षा की फुल गारंटी के साथ पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम एक ऐसी योजना है, जहां आपको बेस्ट रिटर्न भी मिलता है। स्मॉल सेविंग स्कीम्स में आपको सिर्फ एक बार पैसा जमा करना होता है। इस अकाउंट के मेच्योरिटी पीरियड की अवधि 5 साल होती है, यानी 5 साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलना शुरू हो जाती है।
क्या है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में आपको 5 साल के लिए निवेश करना होता है। 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। यानी इसमें आप आजीवन मासिक इनकम का लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत बैंक एफडी की तुलना में आपको ज्यादा रिटर्न देता है। साथ ही पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में सालाना आपको 6.7% का ब्याज मिलता है।
हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम के निवेशकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने इसकी ब्याज दरों में भारी इजाफा किया है। ऐसे में अगर आप इस स्कीम में 4,50,000 रुपए निवेश करते हैं, तो 6.7 फ़ीसदी की दर से आपको ब्याज दर मिलेगा, जिसके हिसाब से आपको कुल 30,916 रुपए सालाना ब्याज में मिलेंगे।
दरअसल इस पर मिलने वाला मंथली ब्याज 2,576 रुपए का है। इसमें आप जॉइंट खाता खोलकर 9 लाख रुपए का निवेश भी कर सकते हैं। इस तरह आपको सालाना 61,832 रुपए का ब्याज मिलेगा। इस रकम के हिसाब से आपको मासिक स्तर पर 5,152 रुपए का ब्याज मिलेगा।
कहां करें मंथली इनकम स्कीम के लिए आवेदन
- MIS यानी मंथली इनकम स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाना होगा।
- पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए आप आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करानी होगी।
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप सरकारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल भी आप जमा करा सकते हैं।
- इन सभी डॉक्यूमेंट को लेकर आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भर सकते हैं।
- आप इसे चाहे तो ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- बता दें फॉर्म भरने के दौरान इसमें नॉमिनी का नाम दर्ज करना भी जरूरी हैय़
- यह खाता खोलने के लिए 1000 रुपए कैश या चेक के जरिए जमा कराना जरूरी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024