How To Open Jan Aushadhi Kendra, Government offer Jan Aushadhi Kendra: भारत के तमाम हिस्सों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब तक देश भर में 9400 से ज्यादा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। केंद्र सरकार की ओर से 2000 और जन औषधि केंद्र को खोलने की मंजूरी मिल गई है। इनमें से 1000 जन औषधि केंद्र इसी साल अगस्त तक खोले जाने तय किए गए हैं। वही बाकी के 1000 जन औषधि केंद्र इस साल के अंत यानी दिसंबर तक खोले जाएंगे। ऐसे में अगर आप भी सरकार के इस मौके का फायदा उठाकर अपना जन औषधि केंद्र खोलना चाहते हैं, तो आइए हम बताएं कि आप इसके पात्र बन सकते हैं या नहीं?
जन औषधि केंद्र से होगा जन-जन का इलाज
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से 2000 और जन औषधि केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले से टैक्स की आय में बढ़ोतरी होगी और साथ ही रोजगार के दरवाजे भी खुलेंगे। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग सस्ती कीमत पर अपना इलाज करवा सकेंगे। बता दे की जन औषधि केंद्र पर 1800 प्रकार की दवाइयां और 285 अन्य मेडिकल डिवाइस उपलब्ध कराए जाते हैं। ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाइयां 50 से 90% तक कम कीमत पर मौजूद होती है।
कौन खोल सकता है जन औषधि केंद्र?
अगर आप जन औषधि केंद्र खोलना चाहते हैं तो बता दें कि जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपको ₹5000 आवेदन शुल्क देने होंगे। केंद्र खोलने के लिए पात्रता मानदंड के तहत व्यक्तिगत आवेदकों को डी-फार्मा या बी-फार्मा की डिग्री लेनी होगी अगर संगठन, एनजीओ, धर्मार्थ संगठन या हॉस्पिटल को यह केंद्र खोलना हो, तो वह भी बी-फार्मा और डी-फार्मा डिग्री धारकों को नियुक्त कर सकते हैं। केंद्र के लिए खुद का या किराए का कम से कम 120 वर्ग फुट का एरिया जन औषधि केंद्र को खोलने के लिए आवश्यक है। साथ ही बता दे कि विशेष श्रेणी एवं विशेष क्षेत्र से आवेदन करने वालों को इस आवेदन शुल्क में छूट भी मिलेगी।
क्या है जन औषधि केंद्र की प्रोत्साहन राशि
मालूम हो कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के लिए प्रोत्साहन राशि 5 लाख रुपए यानी मासिक खरीद का 15 फ़ीसदी या अधिकतम रुपए ₹15000 प्रति माह निर्धारित की गई है। विशेष श्रेणी या क्षेत्र, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर व्यय के लिए प्रतिपूर्ति के रूप में 2 लाख रुपए की एकमुश्त अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। ऐसे में अगर आप केंद्र सरकार के इस खास मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपके पास जन औषधि केंद्र खोलने का यह सुनहरा मौका है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024