दरभंगा के लोगों के लिए खुशखबरी, 217 करोड़ खर्च कर 4 आरओबी का होगा निर्माण, जाम से मिलेगा छुटकारा

दरभंगा (Darbhanga) के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। शहरवासियों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के द्वारा दरभंगा में 4 रेल ओवरब्रिज (4 New Rail Over Brige) बनाने पर मुहर लगा दी गई है। इस बात की पुष्टि करते हुए दरभंगा के स्थानीय सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने करते हुए बताया कि दोनार गुमती में 80 करोड़ की लागत से, पंडासराय गुमती में 36 करोड़ की राशि से, बेला गुमती और दिल्ली मोड़ में 101 करोड़ की राशि खर्च कर रेल ओवर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति मिली है और निर्माण कार्य जल्द आरंभ होगा।

ROB Construction In Darbhanga

217 करोड़ खर्च कर होगा 4 आरओबी का निर्माण

उन्होंने कहा कि वर्तमान में यातायात की समस्या काफी गंभीर हो गई है जिस वजह से आम जनों को काफी मशक्कत करना पड़ता है। दरभंगा में ट्रैफिक लोड के बढ़ने से रेल ओवर ब्रिज का निर्माण करना काफी आवश्यक हो गया था। उन्होंने कहा कि 4 आरओबी के बन जाने से ट्रेफिक क्लियर होगा और शहर के लोगों को आने-जाने में सुलभता होगी।

Nitin Gadkari

केन्द्र ने दी ROB के निर्माण को स्वकृति

सांसद ने कहा कि वह आरओबी निर्माण को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से भेंट कर चुके थे। उन्होंने बताया कि शेष रेल ओवर ब्रिज बनाने के लिए प्रयासरत है और शीघ्र ही इसे स्वीकृति मिलेगी। उन्होंने आरओबी निर्माण को स्वीकृति देने के लिए केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के मंत्री नितिन नवीन के प्रति आभार प्रकट किया है।

ROB Construction In Darbhanga

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) के भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के तहत नेशनल हाईवे (National Highway) का जाल दरभंगा में बिछ रहा है। इसी कड़ी में 7500 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला 200 किमी लंबी एक्सप्रेस वे की सौगात दरभंगा को मिली है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा धार्मिक संपर्क प्रोजेक्ट के तहत उमगांव से महिषी तक बनने वाली सड़क पर भी मुहर लग गई है।

इस पर कुल 3000 करोड़ की लागत आएगी। सांसद ने कहा कि दरभंगा के लोगों को परेशानी बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए रिंग रोड निर्माण को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा पिछले दिनों स्वीकृति दे दी गई है।