सरकार के इस खास प्लान का आज ही उठाएं फायदा, हर महीने खाते में आएंगे पूरे 21,000 रुपये, जानें कैसे?

अगर आप अपने आज ही अपने कल को सिक्योर करने के लिए कोई सरकारी ऑप्शन या सरकारी स्कीम (Government Pension Scheme) तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके फायदे की है। इस सरकारी स्कीम (Government Scheme) में निवेश करने के बाद आपको हर महीने ₹21000 मिलेंगे। आप बिना नौकरी या बिना बिजनेस के हर महीने ₹21000 की पेंशन ले सकते हैं। इस सरकारी स्कीम का नाम नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) है। क्या है नेशनल पेंशन सिस्टम और कैसे कर सकते हैं नेशनल पेंशन सिस्टम में अप्लाई… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

क्या है नेशनल पेंशन योजना (What is National Pension System)

नेशनल पेंशन योजना एक ऐसी सरकारी पेंशन योजना है, जिसमें इक्विटी और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट दोनों शामिल है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से सिक्योर है, क्योंकि एनपीएस को सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है। रिटायरमेंट के बाद ज्यादा मासिक पेंशन पाने के लिए आप एनपीएस योजना में आज ही निवेश कर सकते हैं।

कैसे करेंगे एनपीएस योजना में निवेश

आज अगर आप 20 साल के हैं और आप एनपीएस में पैसे जमा करना शुरू करते हैं, तो हर महीने 1000 रुपए जमा कर आप अपनी रिटायरमेंट को पूरी तरीके से सिक्योर कर सकते है। आप की जमा राशि का रिटायरमेंट की उम्र तक टोटल कलेक्शन 5.40 लाख रुपए का हो जाएगा। इसके अलावा आपको इसमें 10 फ़ीसदी का रिटर्न भी मिलेगा, जिसकी वजह से आपका यह निवेश 1.5 करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंच जाएगा।

हर महीने मिलेगी ₹21140 की पेंशन

ऐसे में अगर आप एनपीएस ग्राहक है और आप 40 फ़ीसदी कॉर्पस को एन्युटी में इसे बदलवा लेते हैं, तो इसकी वैल्यू 42.28 लाख रुपए होगी। वही 10 फीसदी की सालाना दर से आपको 60 साल की उम्र के बाद ₹21140 की मंथली पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं एनपीएस सब्सक्राइबर को करीब 63.41 लाख रुपए की एकमुश्त राशि भी मिलेगी।

whatsapp channel

google news

 

इनकम टैक्स में भी मिलेगी छूट

बता दें एनपीएस पेंशन योजना सार्वजनिक भविष्य निधि, कर्मचारी भविष्य निधि, सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह ही एक सरकारी योजना है। इस योजना के एक साथ कई फायदे हैं, जिनमें से एक फायदा यह भी है कि इसमें निवेश करने वाले इन्वेस्टर मेच्योरिटी अमाउंट का सही इस्तेमाल कर अपनी मासिक पेंशन राशि को बढ़ा सकते हैं। एनपीएस के जरिए आप सालाना ₹200000 तक का टैक्स ही बचा सकते हैं।

दरअसल इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत अगर आप अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स एनपीएस योजना के जरिए बचा सकते हैं। अगर आप एनपीएस में निवेश करते हैं तो आपको ₹50000 तक का अतिरिक्त टैक्स छूट भी मिलता है।

Share on