बिहार में होगी बंपर बहाली, जल्द शुरू होंगे राजस्व अधिकारी सहित इन पद पर भर्ती के लिए आवेदन; देखें डिटेल

​Bihar Recruitment 2023 For Government Job: अगर आप भी सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही राज्य में कई पदों पर भारी बहाली प्रक्रिया शुरू करने वाला है। इस कड़ी में इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस ऑफिशल वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें ये भर्ती अभियान 15 जुलाई से शुरू होगा और 5 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दी गई पूरी जानकारी देखें।

गौरतलब है कि इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार लोक सेवा आयोग राज्य में कुल 346 पदों पर भर्ती करेंगे, जिसमें राजस्व अधिकारी कनिष्ठ चुनाव अधिकारी से लेकर अन्य कई बड़े अहम पद शामिल हैं।

क्या होगी योग्यता?

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्व विभाग में निकाली जाने वाली इन भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इसकी योग्यता के बारे में विस्तार से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जांच सकते हैं। हालांकि बता दें कि इस दौरान सभी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार ग्रेजुएशन और संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल होना जरूरी है।

क्या होगी उम्र सीमा?

वही बात आवेदकों की उम्र सीमा की करें तो बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से निकाले जाने वाले इन आवेदन में सभी उम्मीदवारों की उम्र की पद अनुसार न्यूनतम और अधिकतम दी गई है। आपको इसके बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर ही पूरा ब्योरा मिलेगा।

कैसे होगा चयन?

इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए बिहार लोक सेवा आयोग सबसे पहले परीक्षा/मुख्य परीक्षा का आयोजन करेगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत परीक्षण और साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा। अभ्यार्थी को चिकित्सकीय रूप से फिट होना बेहद जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार को मूल रूप से अपने सभी दस्तावेज की प्रतियां भी दिखाते हुए सत्यापन भी कराना होगा।

क्या है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी भरना होगा। इस अभियान के लिए शुल्क ₹600 रखा गया है। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इस शुल्क में कटौती दी गई है। उन्हें ₹150 का भुगतान करना होगा। इससे अधिक जानकारी के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

कैसे करें सरकार नौकरी के लिए आवेदन

  • इस दौरान उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in को खोलें।
  • इसके बाद होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक कर खुद को पंजीकृत करें और आईडी और पासवर्ड बनाएं।
  • यहां पर उम्मीदवार लॉगिन कर डिटेल्स दर्ज करें एपने सभी मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट कर आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
  • आखिर में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट जरुर निकाल लें।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।