Government Job In Bihar: बिहार की नई सरकार अपने गठन के साथ ही अपने सबसे पहले वादे रोजगार की बहार को पूरा करने में जुट गई है। सूत्रों की माने तो राज्य सरकार इस साल के अंत तक लाखों लोगों को सरकारी नौकरी (sarkari naukari in bihar) देने की कवायद में जुटी हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इस साल के अंत तक लाखों पदों पर बहाली करेगी। वहीं नियुक्ति प्रकिया को लेकर सरकार ने सामान्य प्रशासन और गृह विभाग से कुछ दिनों पहले ही संबंधित विभागों और जिले से रिक्तियों का ब्यौरा(vacancy in bihar government) मांगा था।
जांच-पड़ताल के बाद विभागों ने खाली पदों का ब्यौरा सरकार को भेज दिया है। बिहार सरकार में सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा विभाग (Vacancy In Education Department) में बताई जा रही है, जहां 1 लाख 80 हजार शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर जल्द ही नियोजन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बिहार के इन विभागों में खाली पड़े है लाखों पद
गौरतलब है कि 40 हजार 506 प्रधान शिक्षकों का भी शिक्षा विभाग और बीपीएससी से ब्यौरा सौंपा गया है। सूत्रों की माने तो इन पदों पर भी सरकार की ओर से जल्द से जल्द बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार बिहार पुलिस महकमे में भी 12000 खाली पड़ी रिक्तियों को भरने का प्रयास करेगी, जिसमें सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक जेलर सहित 10000 सिपाही पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा सरकार ने कृषि विभाग में खाली पड़ी 800 रिक्तियों का भी ब्यौरा मांगा था, जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सांख्यिकी समन्वयक शामिल है। सरकार इन पदों पर भी जल्द से जल्द बहाली प्रक्रिया शुरू करेगी।
स्वास्थय विभाग में भी होगी बंपर बहाली
जानकारी के मुताबिक सालों से राजस्व विभाग में सर्वेक्षण अमीन के पद खाली पड़े हैं। सरकार जल्द से जल्द इन पदों पर भी बहाली प्रक्रिया भी शुरू करेगी। विभाग ने दो हजार से ज्यादा सर्वेक्षण अमीन का ब्यौरा भेज दिया है। बता दे शिक्षा के बाद सबसे ज्यादा नियुक्तियां स्वास्थ्य विभाग में होंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में एक साथ लगभग 12,000 बहाली होगी और इसका ब्यौरा भी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सरकार को भेज दिया गया है, जिसके तहत आयुष चिकित्सक, नर्स, लैब टेक्नीशियन के पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
2022 तक लाखों को रोजगार देना है लक्ष्य
इसके अलावा तकनीकी सेवा आयोग बीपीएससी समेत कई अन्य विभागों में भी खाली पड़े पदों पर जल्द से जल्द बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक सितंबर से शिक्षक नियोजन के सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया सरकार द्वारा शुरू कर दी जाएगी, जिसमें सबसे पहले प्रारंभिक स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। बिहार सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2022 तक 3 से 4 लाख पदों पर वैकेंसी निकालना और बहाली प्रक्रिया शुरू करना है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024