नौकरी का मौका, NSUT में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, 13 मई तक करें आवेदन

नौकरी की राह देख रहे कैंडिडेट्स के लिए गुड न्यूज़ है। नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT University Professor Recruitment) दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर (Delhi Associate Professor), असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) और प्रोफेशन के पदों पर वैकेंसी (Professor Vacancy In Delhi) निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 13 मई 2005 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती संबंधित विज्ञापन न्यूज पेपर में 23 अप्रैल 2022 को पब्लिश्ड हुआ है।

NSUT University Professor Recruitment

नोटिफिकेशन के मुताबिक एनएसयूटी में प्रोफेसर के 12 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 38 पद जबकि सबसे ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसर के 102 पदों के लिए नियुक्ति होगी। प्रोफेसर पद के लिए चयनित उम्मीदवार को प्रत्येक लेवल-10 के तहत 57,700 से 1,82,400 रुपए के बीच तनख्वाह दी जाएगी। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 1,31,400 से 2,17,100 रुपए के बीच हर माह सैलरी दी जाएगी। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सिलेक्टेड कैंडीडेट्स को प्रत्येक माह लेवल-14 के तहत 1,44,200 से 2,18,200 रुपए के बीच वेतन दिया जाएगा।

NSUT University Professor Recruitment

बता दें कि प्रोफेसर के लिए अधिकतम 55 साल, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 50 साल जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए अधिकतम 35 साल उम्र सीमा निर्धारित की गई है। सामान्य श्रेणी, ओबीसी और इडब्लूएस के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस एक हजार रुपए और प्रोसेसिंग फीस 1000 रुपए भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया गया है, जबकि प्रोसेसिंग फीस 1000 रुपए देना होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।