Sarkari Naukari: बिहार सरकार दे रही सरकारी नौकरी, ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए यहां करें आवेदन

Government Job In Bihar: सरकारी नौकरी (Sarkari Job) की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक बिहार सरकार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant Recruitment) के रिक्त पदों को भरने की तैयारी कर ली है। इसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैंष वह अपना आवेदन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://dst.bihar.gov.in पर जाकर जमा करा सकते हैं। क्या है आवेदन की आखिरी तारीख, योग्यता एवं उम्र सीमा आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं…

आवेदन की आखिरी तारीख क्या है

बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इस की भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2022 है और इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस दौरान इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किए जाएंगे। अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकृत नहीं है।

क्या है शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा

बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी जानकारी में बताया गया है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार योग्यता एवं उम्र सीमा मांगी गई है, जिसे आप आवेदन फॉर्म में दिए गए निर्देशों में देख सकते हैं। इसमें सामान्य वर्ग के आवेदकों को ₹500 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹250 आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 309 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://dst.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको दिखाई दे रही संबंधित भर्तियों पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आप लॉगइन कर सकते हैं।
  • यह मांगी गई जानकारी दर्ज करने के साथ आप अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन करना होगा।
  • बता दे कि आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को पहले ही डाउनलोड करें। साथ ही उसका प्रिंट भी निकलवा लें, ताकि आगे जरूरत पड़ने पर आप उसका इस्तेमाल कर सके।
Kavita Tiwari